काशीपुर। एक व्यक्ति ने पुलिस में तहरीर देकर एक एजेंट पर सऊदी अरब भेजने के नाम पर एक लाख 33 हजार रुपये हड़पने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मोहल्ला थाना साबिक, सुनहरी मस्जिद के पास निवासी अनवार हुसैन ने बांसफोड़ान पुलिस चौकी में दी तहरीर में कहा कि शादाब निवासी सुन्नी तारा मस्जिद के पास महेशपुरा, मोहम्मद जुनैद व अन्नू निवासी मोहल्ला थाना साबिक व नबी जान निवासी मंझरा रोड हैं। इन लोगों ने सरवरखेड़ा निवासी एक एजेंट से लगभग दो महीने पहले संपर्क साधा। उसने पांचों को भरोसा दिलाया कि वह उनके सऊदी अरब (जेद्दा) भेजकर होटल में वेटर की नौकरी दिलवा देगा। उनको मासिक वेतन 1600 रियाल मिलेंगे। इन लोगों ने उसको एक लाख 33 हजार रुपये नकद दे दिए थे।आरोप लगाया कि उस एजेंट ने रुपये लेने के बावजूद पांचों को अब तक विदेश नहीं भेजा और न ही रुपये वापस किए। रुपयों का तकादा करने पर वह टाल-मटोल कर रहा है। विदेश जाने के लिए कागजात तैयार करने में उनके 40 हजार रुपये अतिरिक्त खर्च हो चुके हैं। एजेंट एग्रीमेंट का भी उल्लंघन कर रहा है। उन्होंने पुलिस से एजेंट पर कार्रवाई करने और रुपये वापस दिलाने की मांग की है।
सऊदी अरब भेजने के नाम पर 1.33 लाख रुपये ठगी
RELATED ARTICLES







