साइबर ठगों ने एक व्यक्ति से कस्टमर सपोर्ट एप डाउनलोड कराने के नाम पर 1.4 लाख से ज्यादा की रुपये ठग लिए। पुलिस ने शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित धर्मवीर गौड ने नेहरु कॉलोनी पुलिस को शिकायत करते हुए बताया कि उनका डीटीडीसी कुरियर सर्विस से एक पार्सल आना था। पार्सल को ट्रैक करने के लिए उन्होंने 24 दिसंबर को डीटीडीसी सर्विस का नंबर खोजा तो एक नंबर मिला। फोन किया तो उसने कुरियर सर्विस से बताते हुए पार्सल के लिए कस्टमर सपोर्ट एप डाउनलोड कराया। इसमें उसने पांच रुपये जमा करने को कहा। पांच रुपये जमा किए तो इसके बाद उनके खाते से 4300 रुपये और दूसरे खाते से एक लाख रुपये कट गए। खाते से रकम कटने पर उन्होंने पुलिस से धोखाधड़ी की शिकायत की।
कुरियर सर्विस के नाम पर 1.4 लाख ठगे
RELATED ARTICLES