रुद्रपुर। एक किसान को रूस भेजने का झांसा देकर एक आरोपी ने 10.20 लाख रुपये हड़प लिए। एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने ओवरसीज संचालक पर केस दर्ज किया है। रामपुर के बिलासपुर के ग्राम हयातनगर निवासी तजिंदर सिंह ने एसएसपी को दिए प्रार्थना पत्र में कहा कि वह किसान हैं। सुमित जैन निवासी मकान नंबर तीन गली नंबर 10, कबीर नगर, शिमलापुरी, लुधियाना लोगों को विदेश भेजने का काम करता है। उसका मैसर्स एचटी ओवरसीज नाम से सिटी सेंटर कॉम्पलैक्स, गुरु मां इलेक्ट्रॉनिक्स के पीछे, रुद्रपुर में दफ्तर है। सुमित से मुलाकात के दौरान उसने रूस भेजने की बात कही थी।
सुमित ने कहा था कि उसके पासपोर्ट का नवीनीकरण करवाकर उनको जल्द रूस भेज देंगे।29 दिसंबर 2024 को सुमित ने उनसे 10 लाख 20 हजार रुपये लेकर एक अनुबंध पत्र भी तैयार कराया था। रुपये लेने के बाद भी सुमित ने उनको रूस नहीं भेजा था। वे सुमित के ऑफिस पहुंचे तो पता चला कि आरोपी ने विदेश भेजने का झांसा देकर रुपये हड़प लिए हैं। उनका फोन भी आरोपी नहीं उठा रहा है। उन्होंने 12 मार्च को कोतवाली में प्रार्थना पत्र दिया था लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।