मकान बेचने के नाम पर एक महिला से 10 लाख रुपये हड़प लिए गए। महिला की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।एसओ वसंत विहार महादेव उनियाल ने बताया कि मामले में पूजा नीमरानिया निवासी ठाकुरपुर ने शिकायत की है। उन्होंने बताया कि प्रदीप कुमार निवासी अंबीवाला से उनकी एक संपत्ति खरीदने को बात हुई थी। प्रदीप ने उन्हें एक मकान दिखाया और इसका सौदा 32 लाख रुपये में किया। इस सौदे के बाद उनसे 10 लाख रुपये बतौर एडवांस भी ले लिए, लेकिन उनके हक में इस मकान की रजिस्ट्री नहीं की। इस पर जब उन्होंने रजिस्ट्री करने को कहा तो टाल मटोल करने लगा। ऐसा कई महीनों तक चला। पूजा और उनके परिवारवालों को यह पता चला गया कि प्रदीप कुमार रजिस्ट्री नहीं करेगा तो उन्होंने अपने पैसे वापस मांगे। दिसंबर 2021 में जब उस पर दबाव डाला गया तो उसने 50 हजार रुपये वापस कर दिए, लेकिन इसके बाद अन्य पैसों के लिए मना कर दिया। अब वह पूजा और उनके परिवार वालों से मिल भी नहीं रहा है। एसओ ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है।
मकान बेचने के नाम पर हड़प लिए 10 लाख रुपये
RELATED ARTICLES