Sunday, September 21, 2025
Google search engine
Homeअपराधसऊदी अरब भेजने के नाम पर 10 लोगों से पांच लाख ठगे

सऊदी अरब भेजने के नाम पर 10 लोगों से पांच लाख ठगे

काशीपुर। सऊदी अरब भेजने के नाम पर एक व्यक्ति ने 10 लोगों से पांच लाख रुपये ठग लिए। पुलिस ने अदालत के आदेश पर आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। आईटीआई थाना क्षेत्र के रजपुरा रानी चापट व हाल निवासी जसपुर खुर्द पाकीजा कॉलोनी निवासी अयूब अली ने अदालत में प्रार्थना पत्र दिया। बताया कि उसकी जान-पहचान शमशाद निवासी ग्राम गोपीवाला थाना ठाकुरद्वारा जिला मुरादाबाद से थी। दो महीने पहले उसने कहा कि वह लोगों को विदेश भेजने का कार्य करता है। प्रत्येक व्यक्ति को अपना पासपोर्ट देना होगा और 50-50 हजार रुपये खर्च आएगा। अयूब ने सऊदी अरब जाने की बात पड़ोस के मो. आकिब, मो. इस्लाम, यामीन, अजीम, मोहम्मद वसीम निवासीगण जसपुर खुर्द के अलावा अय्यूब अली, फहीम अहमद, जाहिद हुसैन, समीर निवासीगण रजपुरा रानी चापट व सरफराज निवासी गुलड़िया को बताई।

नौ मार्च को शमशाद को पांच लाख रुपये और पासपोर्ट दे दिए। उसने कहा कि मेडिकल के लिए दिल्ली जाना होगा तब वह लोग नौ मार्च को दिल्ली गई। जहां 11 मार्च को मेडिकल परीक्षण हो गया। भरोसा दिया कि मार्च महीने में सभी का काम हो जाएगा। समय गुजरने के बाद जब शमशाद को फोन किया तो वह फोन रिसीव नहीं किया। इसके बाद 19 अप्रैल को शमशाद के घर ग्राम गोपीवाला गए तो वह नहीं मिला। उसके परिजनों ने अपने फोन से बात कराई तो वह अभद्रता करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा। इस संबंध में आईटीआई थाना में तहरीर सौंपी और एसएसपी को डाक से शिकायती पत्र भेजा, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments