ग्राम पंचायत शंकरपुर के महमूदनगर क्षेत्र में गुलदार की दहशत से ग्रामीण डरे हुए हैं। वन विभाग ने गुलदार की चहलकदमी देखने के लिए दस ट्रैप कैमरे लगाए हैं। साथ ही पिंजरा लगाकर गुलदार को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।क्षेत्र में गुलदार बार-बार दिखाई दे रहा है। ग्रामीण रात के समय अपने घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं। दो साल पहले इसी क्षेत्र में गुलदार ने एक चार वर्षीय बालक को मार डाला था। हालांकि, इस घटना के चार दिन बाद गुलदार को पिंजरे में कैद करके चिड़ियापुर स्थित रेस्क्यू सेंटर भेज दिया गया था। इन दिनों फिर से गुलदार की चहलकदमी देखी जा रही है। ग्रामीणों की शिकायत के बाद वन विभाग ने अलग-अलग स्थानों पर दस ट्रैप कैमरा लगाए हैं। इससे गुलदार की सक्रियता का पता चल सकेगा। इसके अलावा एक पिंजरा भी लगा दिया गया है। वन विभाग ने गुलदार दिखाई देने पर हेल्पलाइन नंबर 1926 पर सूचना देने को कहा है। प्रभागीय वन अधिकारी केएन भारती ने बताया कि क्षेत्र में वन विभाग लगातार गश्त कर रहा है। गुलदार को ट्रैप करने व पकड़ने का प्रयास भी किया जा रहा है।
गुलदार की चहलकदमी देखने के लिए लगाए गए 10 ट्रैप कैमरा
RELATED ARTICLES