राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (एनआईओएस) की 10वीं और 12वीं की परीक्षा अप्रैल-मई में आयोजित की जाएगी। संस्थान की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार बिना विलंब शुल्क के 10वीं-12वीं कक्षा में प्रवेश शुरू हो गया है। इसकी परीक्षा अप्रैल-मई में होगी। इच्छुक अभ्यर्थी संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट www.nios.ac.in और sdmis.nios.ac.in में ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से प्रवेश ले सकते हैं।
आज लॉटरी से जारी होगी आरटीई की पहली सूची
शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत निजी विद्यालयों में होने वाले प्रवेश के लिए आज (शनिवार) लॉटरी के जरिए पहली सूची जारी की जाएगी। इस संबंध में शिक्षा विभाग की ओर से विज्ञप्ति जारी की गई है। लॉटरी का स्थान पांच अप्रैल को सुबह 11:30 बजे रायपुर स्थित राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा ननूरखेड़ा रखा गया है। ऐसे में अभिभावक भी इसमें प्रतिभाग कर सकते हैं।