ग्राम पंचायत मैपावटा के पटनाव मजरा स्थित एक बगीचे में आग लग गई। बगीचे में मौजूद विभिन्न प्रजातियों के 1100 पेड़ जलकर राख हो गए। बगीचे के मालिक ने राजस्व विभाग को तहरीर देकर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा जानबूझकर आग लगाए जाने की आशंका जताई है। मैपावटा निवासी बाग स्वामी ओमप्रकाश जोशी के पुरोड़ी-रावना-डामटा मोटर मार्ग पर स्थित बगीचे में शुक्रवार की दोपहर आग लग गई। जिसके कारण बाग में लगे अखरोट, नींबू, नाशपाती, पिकनट, सेब प्लम, आड़ू, चुल्लू आदि के 1100 पेड़ जलकर राख हो गए। उन्होंने बताया कि पांच साल पहले उन्होंने बगीचा लगाया था, जिसमें सैंपल के तौर पर फल भी लगना शुरू हो गया था। उन्होंने आशंका जताते हुए कहा कि किसी अज्ञात व्यक्ति के माध्यम से जानबूझकर आग लगाई गई है। उन्होंने राजस्व उपनिरीक्षक से शिकायत करके आग की घटना की जांच करके आरोपी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। राजस्व उपनिरीक्षक प्रीतम सिंह ने बताया कि बागवान के बगीचे में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई है। मौके पर जाकर आग लगने के कारण और नुकसान का आकलन करके रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को प्रेषित की जाएगी।
बगीचे में आग लगने से 1100 पेड़ जल गए
RELATED ARTICLES







