काशीपुर। नगर क्षेत्र से सटी यूपी सीमा से बड़ी संख्या में ई-रिक्शा और सीएनजी ऑटो के अवैध रूप संचालन की शिकायत पर यातायात विभाग का सत्यापन अभियान जारी है। यातायात प्रभारी जितेंद्र पाठक ने बताया कि 26 मई से शुरू हुए अभियान के तहत अब तक 1116 ई-रिक्शा चालकों और 150 सीएनजी ऑटो चालकों ने सत्यापन करा लिया है। कहा कि क्षेत्र में यूपी नंबर के ई-रिक्शाओं का आना लगभग बंद हो चुका है। वाहन चालकों की ओर से कम सत्यापन संख्या में सत्यापन कराने पर विभाग ने आठ जून तक सत्यापन का दोबारा मौका दिया है।
1116 ई-रिक्शें का किया गया सत्यापन
RELATED ARTICLES