Wednesday, September 24, 2025
Google search engine
Homeउत्तराखण्डपहले दिन पहुंचे 120 चालक ई-रिक्शा का सत्यापन शुरू

पहले दिन पहुंचे 120 चालक ई-रिक्शा का सत्यापन शुरू

काशीपुर। शहर में यूपी के बढ़ते ई-रिक्शाओं पर लगाम कसने के लिए एसएसपी के निर्देश पर यातायात पुलिस ने सत्यापन अभियान शुरू कर दिया है। पहले दिन 120 ई-रिक्शा चालकों का सत्यापन हुआ।यातायात पुलिस व सीपीयू की टीम ने तीन दिन चले चेकिंग अभियान में 32 ई-रिक्शाओं का चालान कर सात वाहनों को सीज करने की कार्रवाई की थी। यातायात प्रभारी जितेंद्र पाठक ने बताया कि 26 मई से ई-रिक्शा चालकों का निशुल्क सत्यापन यातायात कार्यालय में शुरू हो गया है।

यह सत्यापन अभियान 31 मई तक जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि पहले दिन 120 ई-रिक्शा चालकों ने सत्यापन कराया। बताया प्रतिदिन सुबह 10 से शाम छह बजे तक सत्यापन कार्य होगा। यातायात प्रभारी ने बताया इस दौरान यूपी क्षेत्र के कई ई-रिक्शा चालकों ने सत्यापन कराने का प्रयास किया, जिनके कागजात चेक करने के बाद वापस भेज दिया गया। उन्होंने बताया सत्यापन के दौरान लर्निंग लाइसेंस होल्डर ई-रिक्शा चालक का सत्यापन नहीं किया जाएगा।

चालकों को यह लाने हैं दस्तावेज
आधार कार्ड
ड्राइविंग लाइसेंस
ई-रिक्शा की आरसी
वाहन चालक व वाहन स्वामी का स्थायी पता
चालक के दो पासपोर्ट साइज फोटो

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments