देहरादून। उत्तराखंड में भारी बारिश का सिलसिला अभी भी जारी है।प्रदेश में कई इलाकों में बीते 24 घंटे से झमाझम बारिश हो रही है। राजधानी देहरादून की बात की जाए तो 24 घंटे के अंदर यहां करीब 120 एमएम (मिलीमीटर) बारिश दर्ज की गई है। इसके अलावा बागेश्वर जिले के कपकोट में 100 एमएम के आसपास वर्षा हुई है। इसी तरह बागेश्वर जिले के लोहारखेत में 68 एमएम वर्षा रिकार्ड की गई है। वहीं नैनीताल जिले के कालाढूंगी में 78 एमएम बारिश हुई है। इसी तरह रुद्रप्रयाग जिले के ऊखीमठ में 62 मिलीमीटर बरसात हुई है। पूरे प्रदेश की बात की जाए तो बीते 24 घंटे कई स्थानों में सामान्य से अधिक वर्षा रिकॉर्ड की गई है। अगले हफ्ते तक प्रदेश के कई स्थानों में सामान्य के आसपास वर्षा होने का अनुमान है. इसके अलावा कुछ स्थानों में हल्की से मध्यम वर्षा का दौर बना रहेगा।
2 से 3 दिनों तक देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर, पौड़ी और चमोली जैसे जिलों के कुछ क्षेत्रों में हेवी रेन का अनुमान है.मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि चारधाम लोकेशन में जाने वाले यात्रियों को मौसम की स्थितियों को देखते हुए प्रिकॉशन लेने जरूरी है. ऐसे मौसम में लैंडस्लाइड होने का खतरा ज्यादा बना रहता है। इसलिए चारधाम लोकेशन में जाने वाले यात्री संयम से यात्रा करें। मौसम विभाग ने नदी नालों के आसपास रहने वाले लोगों को भी सतर्क रहने को कहा है. आज से अगले तीन दिन मौसम विभाग ने देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर, पौड़ी और चमोली जिलों के कुछ स्थानों में भारी वर्षा को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया है।