Tuesday, November 11, 2025
advertisement
Homeउत्तराखण्डनिःशुल्क प्लास्टिक सर्जरी के लिए 121 ने कराई स्क्रीनिंग

निःशुल्क प्लास्टिक सर्जरी के लिए 121 ने कराई स्क्रीनिंग

रामकृष्ण मिशन बंगाली अस्पताल में मंगलवार से जर्मनी और अमेरिका से आए 13 चिकित्सकों व नर्सिंग टीम निःशुल्क प्लास्टिक सर्जरी शुरू करेगी। इससे पूर्व सोमवार को रोटरी रानीपुर क्लब ने कैंप के लिए उन तमाम पीड़ितों की स्क्रीनिंग की जिन्हें कटे, फटे या दुर्घटना में क्षतिग्रस्त हुए अंगों के लिए सर्जरी की आवश्यकता थी।रोटरी क्लब की सदस्य अवंतिका राणा ने बताया कि जागरूकता अभियान चलाकर 121 मरीजों को चिह्नित किया गया। क्लब के सदस्यों ने पूर्व में लाभ ले चुके पीड़ितों की भी मदद ली।क्लब प्रेसिडेंट अंकुर अग्रवाल ने बताया कि यह रोटरी रानीपुर क्लब का 14वां निःशुल्क प्लास्टिक सर्जरी कैंप है जिसके लिए कुल 80 लोगों का चयन किया गया है। यह सुविधा पूरी तरह निःशुल्क है। चयनित पीड़ितों में दो साल की बच्ची से लेकर 60 वर्ष के बुजुर्ग तक शामिल हैं।इसमें एक 17 वर्षीय गंभीर रूप से झुलसी बालिका (हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से चेहरा व हाथ गंवाने वाली), दो एसिड अटैक पीड़ित महिलाएं और कई दुर्घटना के शिकार लोग शामिल हैं। सर्जरी से इन पीड़ितों को कुछ हद तक पहले जैसा रूप और रंग देने का प्रयास किया जाएगा। पहले दिन, 11 नवंबर को, नौ लोगों की सर्जरी की जाएगी।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine
https://bharatnews-live.com/wp-content/uploads/2025/10/2-5.jpg





Most Popular

Recent Comments