नैनीताल। पालिका ने मनमानी करने वाले फड़ कारोबारियों पर नकेल कसना शुरू कर दिया है। मंगलवार को पालिका टीम कार्यालय के समीप बैठे कारोबारियों को हटाकर पहले से चिह्नित 121 लोगों को स्थान आवंटित करने में जुटी रही। दूसरे चरण में शेष को स्थान दिया जाएगा। पालिका ने चेतावनी दी है कि नियमों के उल्लंघन पर कारोबारियों का सामान जब्त किया जाएगा। नई पालिका बोर्ड के गठन के बाद से पालिका कार्यालय के समीप पंत पार्क में फड़ कारोबारियों संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। पहले सीमित क्षेत्र में कारोबार कर रहे लोग पालिका के प्रवेश द्वार तक पहुंच गए हैं। सोमवार को ईओ के टोकने पर हुए विवाद के चलते मंगलवार को भी पालिका एक्शन मोड में रही। दोपहर में फड़ कारोबारियों व ईओ के बीच हुई वार्ता में 121 को स्थान आवंटन करना तय हुआ। इस पर अमल करते हुए पालिका फड़ कारोबारियों को बैठाने पर जुटी रही।
121 फड़ कारोबारियों को मिला ठिया
RELATED ARTICLES







