हल्द्वानी। सुशीला तिवारी राजकीय मेडिकल कॉलेज में पीजी की सीटें बढ़ गई हैं। कॉलेज के कुल छह अलग-अलग विभागों में 13 सीटों को बढ़ाया गया है। पोस्ट ग्रेजुएशन करने वाले मेडिकल छात्रों के लिए दीपावली पर खुशखबरी है। जानकारी के अनुसार कॉलेज के छह विभागों में 13 सीटें खाली हैं। इसमें एमडी रेडियोलॉजी विभाग में दो, बायोकेमिस्ट्री में तीन, डर्मेटोलॉजी वेनेरोलॉजी एंड लेप्रोसी में दो, फार्माकोलॉजी में दो, फिजियोलॉजी में दो और आर्थोपेडिक्स में दो सीटें बढ़ाई गई हैं। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. जीएस तितियाल ने बताया कि सीटें बढ़ाने के लिए शासन को पत्र लिखा गया था। पत्र के आधार पर शासन ने मंजूरी दी है।
सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज में पीजी की 13 सीटें बढ़ीं
RELATED ARTICLES