रुद्रपुर। वर्षों से छोटे व पुराने भवनों में चल रहे आंगनबाड़ी को अब नया भवन नसीब हो सकेगा। अब बाल पुष्टाहार विभाग की ओर से जिले के प्राइवेट भवनों में चल रहे आंगनबाड़ी को मानक अनुसार किराए पर नए भवन उपलब्ध होंगे। इसके लिए शरी क्षेत्र में 6000 और ग्रामीण क्षेत्र में 2000 रुपये निर्धारित किए गए हैं। जिले में करीब 1300 आंगनबाड़ी केंद्र प्राइवेट भवनों में चल रहे हैं। दशकों से प्राइवेट भवनों में संचालित कई आंगनबाड़ी के भवन जहां पुराने हो गए हैं, वहीं इनमें जगह की भी कमी हो रही है। दिन-प्रतिदिन बढ़ती बच्चों की संख्या को लेकर अब विभाग ने शहरी क्षेत्र में छह हजार रुपये की दर से स्वच्छ हवादार एक बड़ा कमरा, एक किचन और शौचालय वाले भवन की तलाश की जा रही है। वहीं ग्रामीण क्षेत्र में इसकी दर दो हजार रुपये रखी गई है। यह भवन ग्राउंड फ्लोर होना चाहिए। ताकि छोटे बच्चों को आने-जाने में परेशानी का सामना न करना पड़े। इसके लिए विभाग की तरफ से सभी ब्लाकों से ऐसे आंगनबाड़ी केंद्रों की सूची भी तलब की गई है। साथ ही विज्ञप्ति जारी करने के निर्देश भी दिए गए हैं। डीपीओ मुकुल चौधरी ने बताया कि मानक अनुसार नए भवनों में प्राइवेट भवनों में चल रहे आंगनबाड़ी केंद्रों को शिफ्ट करने की कार्यवाही की जा रही है। सभी सीडीपीओ को निर्देश दिए गए हैं।
नए भवनों में शिफ्ट होंगे 1300 आंगनबाड़ी केंद्र
RELATED ARTICLES