ठगों ने एक व्यक्ति को अमेजन ग्लोबल में पार्ट टाइम नौकरी का झांसा देकर 14.52 लाख रुपये ठग लिए। शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बंगाली कोठी निवासी सुनील सकलानी ने नेहरू कॉलोनी पुलिस को शिकायत करते हुए बताया कि अक्टूबर 2024 में उन्हें टेलीग्राम पर एक ग्रुप से जोड़ा गया। उसके बाद ग्रुप में अमेजन के प्रोडक्ट का प्रमोशन कर रुपये कमाने की स्कीम बताई गई। पांच से 10 हजार रुपये हर दिन कमाने का झांसा दिया। ग्रुप में एक लिंक भी भेजा गया। इसमें रोजाना 12 टास्क पूरे करने को कहा गया। झांसा दिया कि तीन टास्क पूरा करने का भुगतान रोजाना मिल जाएगा। इसके बाद उन्हें तीन टास्क मिले और एक टास्क पूरा करने पर 150 रुपये मिलना बताया। टास्क पूरा किया तो 150 रुपये भी मिले। इसके बाद छठे टास्क पर एक हजार रुपये जमा करने पर चार सौ रुपये मुनाफा देने का झांसा दिया गया। इसके साथ ही एक लाख रुपये का टास्क भी दिया गया। ठगों ने टास्क पूरा करने के नाम पर अलग-अलग कर 14.52 लाख रुपये ठग लिए।
पार्ट टाइम नौकरी का झांसा देकर ठगे 14.52 लाख
RELATED ARTICLES