राजधानी दिल्ली के तिलक नगर में नकली वीजा बनाने वाली कंपनी का पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने छह एजेंट को गिरफ्तार करने के साथ ही 14 नेपाली और दो भारतीय पासपोर्ट के साथ नकली शेंगेन वीजा बरामद किया है। आईजीआई एयरपोर्ट डीसीपी उषा रंगनानी ने जानकारी देते हुए बताया कि नकली वीजा बनाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले उपकरण जब्त किए गए हैं, जिनमें स्टांप और वॉटरमार्क सामग्री शामिल है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।







