संभागीय परिवहन विभाग की ओर से कालसी क्षेत्र के हरिपुर-कोटी-मीनस मोटर मार्ग पर वाहन जांच अभियान चलाया गया।इस दौरान 15 मालवाहक वाहनों में यात्री बैठाने और ओवरलोडिंग मिलने पर चालान किए गए। एआरटीओ प्रवर्तन ने वाहन चालकों को मानसून सीजन में सावधानी पूर्वक वाहन चलाने की अपील की। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन अनिल नेगी ने बताया, मालवाहक वाहनों में ओवरलोडिंग और यात्री बैठाने की लगातार शिकायतें मिल रही थीं। इस को देखते हुए ग्राम सैंज व क्वानू तक वाहनों की जांच की गई। इस दाैरान 15 मालवाहक वाहनों में ओवरलोडिंग मिली। वाहनों में यात्री भी बैठे थे। उन्होंने बतायाा कि लापरवाही पर सभी मालवाहक वाहनों के चालान किए गए। उन्होंने कहा कि बरसात के मौसम में पहाड़ी मार्गों पर ओवरलोडिंग और अधिक संख्या में यात्रियों को भरकर चलना दुर्घटना को आमंत्रण देना है। यात्रियों को भी अपनी सुरक्षा के प्रति जागरूक बनना चाहिए। उन्होंने बताया कि जांच में अभियान में सहायक परिवहन निरीक्षक मोहम्मद मुर्सलीन, प्रेमपाल, भवान सिंह, बृजमोहन चंदेल आदि शामिल रहे।
ओवरलोडिंग पर 15 मालवाहकों के किए चालान
RELATED ARTICLES