Saturday, November 8, 2025
advertisement
Homeउत्तराखण्ड80 लाख रुपये की लागत से सुधरेंगी 15 ग्रामीण सड़कें

80 लाख रुपये की लागत से सुधरेंगी 15 ग्रामीण सड़कें

सितारगंज। सितारगंज विधानसभा में लोक निर्माण विभाग ने 15 ग्रामीण सड़कों की मरम्मत के लिए टेंडर कर दिए हैं। इस साल के अंत तक सभी सड़कों की मरम्मत कर दी जाएगी। लोक निर्माण विभाग ने 21 मई को कुल 134.12 किमी की ग्रामीण सड़क की मरम्मत के लिए निविदा आमंत्रित की थी। इसमें सितारगंज विधानसभा की 44.02 किमी की 15 ग्रामीण सड़कों सहित खटीमा के 45 किमी की 15 ग्रामीण सड़कें व नानकमत्ता के 45.10 किमी की 16 ग्रामीण सड़कें शामिल हैं।

विभाग की ओर से निविदा पत्र को जमा करने की तिथि 30 मई और निविदा पत्र को खोलने की तिथि 31 मई निर्धारित की गई थी। लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता सतपाल सिंह ने बताया कि सितारगंज में 80 लाख की लागत से 15 ग्रामीण सड़कों की मरम्मत के लिए टेंडर हो चुके हैं। आचार संहिता के समाप्त होते ही सभी सड़कों पर कार्य शुरू हो जाएगा। उन्होंने बताया की शर्तों के अनुसार सभी ठेकेदारों को इस साल के अंत तक कार्य को पूरा करना होगा।

सितारगंज विधानसभा की इन सड़कों का हुआ टेंडर
सितारगंज। अलीपुर-फिरोजपुर सेमलपुरा मार्ग, शाहदौरा से मनमोहन फार्म मार्ग, गउघाट लिंक मार्ग, शांतिपुरी खमिया नंबर चार में मुख्य मार्ग, तिलियापुर से खैरभट्टी मार्ग, आनंद नगर पर्वतीय काॅलोनी मार्ग, देवनगर से गुरुग्राम होते हुए पहाड़ी बसघर मार्ग, निर्मल नगर के मुख्य मार्ग से विश्वजीत के घर तक, अरविंद नगर मुख्य मार्ग से झाड़ी मंदिर एवं बसघर मार्ग, बटेसर की चक्की से थारू तिसौर और तुर्का तिसौर से होते हुए गगनपुर मार्ग, नहर पार लसौरी बाबा की मजार तक मार्ग, अमरिया चौराहे से ग्राम पंडरी तक आंतरिक मार्ग, झाड़ी गांव से नगेन आचार्य के घर तक मार्ग, मैनाझुंडी खुनसुरा मार्ग, सिसैया में मकवारा से सत्येंद्र राणा के घर होते हुए बैगुल नहर पुलिया तक मार्ग।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine
https://bharatnews-live.com/wp-content/uploads/2025/10/2-5.jpg





Most Popular

Recent Comments