Tuesday, November 11, 2025
advertisement
Homeउत्तराखण्डएक पंडाल में 15 टेबल एक बार में खुलेंगे पांच वार्ड सात...

एक पंडाल में 15 टेबल एक बार में खुलेंगे पांच वार्ड सात पंडालों में होगी देहरादून निगम की मतगणना

आज मतगणना होनी है। शुक्रवार मतगणना के लिए पूरा दिन अधिकारी तैयारियों में लगे रहे। देहरादून नगर निगम के 100 वार्डों की मतगणना किसी चुनौती से कम नहीं है। इसके चलते अधिकारियों ने पूरे दिन चले मंथन के बाद मतगणना की रूपरेखा देर शाम तैयार कर ली। नगर निगम देहरादून की मतगणना के लिए सात पंडाल लगाए गए हैं, इन सभी में आरओ के नेतृत्व में 15 टेबलों पर मतगणना कराई जाएगी। लक्ष्य तय किया गया है कि शाम तक मतगणना पूरी हो जाए। जैसे-जैसे एक बूथ की मतगणना पूरी होती जाएगी अगली बूथ की मतपेटी आती जाएगी।

बृहस्पतिवार को मतगणना पूरी हो गई और शुक्रवार को पूरा दिन अधिकारी मतगणना की तैयारियों में लगे रहे। नगर निगम के सौ वार्डों में की मतगणना कराने के लिए एडीएम और निर्वाचन अधिकारी मेयर भरत सिंह ने अधिकारियों की बैठक ली और कार्मिकों को निर्देश दिए। नगर निगम देहरादून को सात निर्वाचन अधिकारियों में बांटा गया है। छह निर्वाचन अधिकारियों के पास 15-15 वार्ड हैं, जबकि एक निर्वाचन अधिकारी के पास 10 वार्ड है। ऐसे में सातों निर्वाचन अधिकारियों के नेतृत्व में मतगणना होगी। निर्वाचन अधिकारियों के नेतृत्व में 15-15 टेबल लगाई गई है। एक टेबल पर सुपरवाइजर सहित तीन कर्मी होंगे। तीन टेबल पर एक वार्ड की मतपेटियां आएंगी, इसके हिसाब से एक साथ पांच वार्ड सभी 15 टेबल पर खुलेंगे। जैसे-जैसे इनकी गिनती पूरी होती जाएगी यह प्रक्रिया आगे बढ़ती जाएगी।

पहले बनेगी गड्डी, फिर होगी गिनती
मतपेटी को टेबल पर खाली किया जाएगा। उसके बाद 50-50 वोटों की गड्डियां बनाई जाएंगी। यदि 50-50 की गड्डियों के बाद एक वोट अतिरिक्त है तो वह एक वोट अलग गड्डी के रूप में होगी। सबसे पहले सभासद की गिनती की जाएगी और उसके मेयर की गिनती होगी। सुपरवाइजर ये रिपोर्ट आरओ को सौंपेंगे और सभी आरओ एडीएम को। जहां पर पूरी रिपोर्ट कंपाइल की जाएगी।

4.39 लाख वोट डाली गई हैं देहरादून
नगर निगम में कुल मतदाता 7.11 लाख हैं। बृहस्पतिवार को पूरे देहरादून में करीब 55.96 प्रतिशत मतदान हुआ है। इसके हिसाब से करीब 4.39 लाख वोट डाली गई हैं। इन वोटों की गिनती करने में पिछली पर 24 घंटे लग गए थे।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine
https://bharatnews-live.com/wp-content/uploads/2025/10/2-5.jpg





Most Popular

Recent Comments