गदरपुर। पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक युवक के पास से 157.90 ग्राम चरस बरामद की है। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज किया गया है।प्रभारी निरीक्षक जसवीर सिंह चौहान ने बताया कि वे ग्राम महतोष में वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। मुखबिर की सूचना पर शिवनगर हाईवे मोड़ के पास संदिग्ध प्रतीत होने पर एक युवक को पकड़ा गया। पूछताछ में उसने अपना नाम नरेश निवासी ग्राम शिवनगर गदरपुर बताया। तलाशी लेने पर नरेश की जेब से करीब 157.90 ग्राम चरस बरामद हुई। एक तराजू, मोबाइल फोन और 1080 रुपये भी मिले। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश करने के बाद न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।
युवक के पास से बरामद हुई 157.9 ग्राम चरस
RELATED ARTICLES