गंगनहर कोतवाली पुलिस ने संदिग्धों की तलाश करने और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने 77 बाइकों के चालान काटे। 17 सीज की गईं। पुलिस की कार्रवाई से बाइक सवारों में खलबली मची रही। सोमवार शाम गंगनहर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने सालियर चेकपोस्ट पर वाहनों की तलाशी ली। इस दौरान संदिग्ध होने पर पुलिस ने बाइक सवार की तलाशी भी ली। कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि नियमों का उल्लंघन करने और दस्तावेज नहीं रखने वालों पर सीज और चालान की कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि अभियान लगातार जारी रहेगा।
17 कीं सीज 77 बाइकों के काटे चालान
RELATED ARTICLES