अवध बिहारी चैरिटेबल की ओर से द्रोणाज दीक्षा पब्लिक स्कूल दादूपुर गोविंदपुर में निशुल्क स्वास्थ्य जांच और नेत्र जांच शिविर लगाया गया। ट्रस्ट की संस्थापक पूनम गुप्ता ने बताया कि शिविर में 172 लोगों ने जांच कराई। इसमें 18 मरीजों के मोतियाबिंद के ऑपरेशन निकले हैं। जिनका ट्रस्ट की ओर निशुल्क ऑपरेशन कराया जाएगा। जांच के बाद मरीजों को निःशुल्क दवाईयां भी वितरित कीं। इस मौके पर नागेंद्र सिंह सिसौदिया, शालिनी वर्मा, अमित वर्मा, मंजू रानी, अर्चना वर्मा, शबनम, अंजली पांडेय, संध्या कश्यप आदि मौजूद रहे।
18 का होगा निःशुल्क ऑपरेशन 172 लोगों ने जांच कराई
RELATED ARTICLES