Wednesday, November 5, 2025
advertisement
Homeउत्तराखण्ड19 केस एक्टिव ने बढ़ाई टेंशन देहरादून में मानसून में डेंगू-मलेरिया का...

19 केस एक्टिव ने बढ़ाई टेंशन देहरादून में मानसून में डेंगू-मलेरिया का अटैक

देहरादून। राजधानी देहरादून में मानसून के दौरान डेंगू के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। इसी कड़ी में शनिवार को डेंगू के तीन मामले सामने आए हैं। जिसके बाद जिले में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 229 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अभी भी 19 केस एक्टिव हैं और उनका इलाज विभिन्न अस्पतालों, जबकि एक मरीज होम आइसोलेशन में है। डेंगू को नियंत्रण के लिए स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न टीमें सक्रिय है और नगर निगम व स्वास्थ्य विभाग की तरफ से फॉगिंग, लार्वा सर्वे और जागरूकता अभियान लगातार चलाया जा रहा है। देहरादून जिले के डेंगू नोडल अधिकारी और नवनियुक्त एसीएमओ डॉ. प्रदीप राणा ने बताया कि अब तक 12609 सैंपल कलेक्ट किए गए हैं। जिसमें 229 मरीज डेंगू पॉजिटिव पाए गए हैं। इन मरीजों में 117 स्थानीय और 112 मरीज अन्य जगहों से हैं। उन्होंने बताया कि अब तक डेंगू से 210 मरीज रिकवर हो गए हैं। राहत की बात है कि अब तक इस बीमारी से किसी की मौत नहीं हुई है। डॉ. प्रदीप राणा के मुताबिक आने वाले समय पर डेंगू टेंपरेचर पर निर्भर करेगा और इसका प्रकोप बढ़ भी सकता है। उन्होंने बताया कि डेंगू नियंत्रण के लिए देहरादून के हर वार्ड में वॉलिंटियर्स और आशाओं की तरफ से सोर्स रिडक्शन का काम किया जा रहा है और घरों में जाकर लार्वा नष्ट किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की टीमें एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम (आईडीएसपी) के साथ समन्वय स्थापित करते हुए डेंगू पर नजर बनाए हुए है।

अगर कोई केस सामने आ रहा है तो उस क्षेत्र में फॉगिंग कराई जा रही है। इसके अलावा विभाग की ओर से डेंगू पॉजिटिव व्यक्ति को मॉस्किटो रेपेलेंट और मच्छरदानी भी दी जा रही है.डॉ प्रदीप राणा ने बताया कि इधर-उधर पड़े नारियल के खोल, घर में रखे टायर व गमले, कूलर, पानी की टंकियों, छत जैसी जगहों पर पानी का जमा होना ही एडीज मच्छर के पनपने के लिए अनुकूल माहौल बनाता हैं। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के साथ ही नगर निगम की टीमों की तरफ से लगातार प्रभावित क्षेत्रों में फागिंग, लार्वा साइट का छिड़काव किया जा रहा है। इसके अलावा देहरादून के सभी सरकारी अस्पतालों को यह निर्देश दिए गए हैं कि अस्पतालों में डेंगू वार्ड अलग से रिजर्व रखा जाए, ताकि आने वाले समय में डेंगू के बढ़ने की संभावना को देखते हुए मरीजों का समय पर बेहतर इलाज हो सके। स्वास्थ्य विभाग की आशाओं ने अभी तक 556874 घरों का सर्वे किया है, इनमें से 1218 घरों में ड़ेंगू लार्वा पाए गए हैं। अभी तक 2310466 कंटेनर सर्च किए गए हैं, इनमें 1343 कंटेनर में डेंगू लार्वा पाया गए। जबकि वॉलिंटियर्स की तरफ से अभी तक 643396 घरों का सर्वे किया जा चुका है।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine
https://bharatnews-live.com/wp-content/uploads/2025/10/2-5.jpg





Most Popular

Recent Comments