हल्द्वानी। बढ़ते अपराधों के बीच पुलिस ने बिना सत्यापन रह रहे बाहरी लोगों पर कार्रवाई तेज कर दी है। लगातार दस दिन से जारी अभियान के तहत हजार लोगों का सत्यापन किया गया है। सत्यापन नहीं कराने पर सोमवार को 24 मकान मालिकों से 2.40 लाख रुपये जुर्माना वसूला गया। एसएसपी पीएन मीणा के निर्देश के बाद एसपी सिटी प्रकाश चंद्र ने हल्द्वानी और एसपी ट्रैफिक डाॅ. जगदीश चंद्र ने टीम के साथ नैनीताल क्षेत्र में अभियान चलाया। इस दौरान किरायेदारों का सत्यापन न कराने वाले 24 मकान मालिकों पर 2.40 लाख का जुर्माना लगाया गया। बाहरी राज्यों से आए 659 लोगों का सत्यापन भी किया गया। अभियान में बाहरी राज्यों, निवासरत बाहरी व्यक्तियों, किरायेदारों, मजदूरों, फड़, रेहड़ी, ठेला लगाने वालों का सत्यापन करना है। इस दौरान 45 व्यक्तियों का पहचान एप से सत्यापन किया गया। 155 संदिग्ध व्यक्तियों का 81 पुलिस एक्ट के अंतर्गत 2.69 लाख का कोर्ट चालान किया गया। इनके पास पहचान संबंधी दस्तावेज नहीं मिले।
सत्यापन न कराने पर 24 लोगों पर 2.40 लाख का जुर्माना
RELATED ARTICLES