Wednesday, September 24, 2025
Google search engine
Homeअपराधलूट की 3 घटनाओं को अंजाम देने वाले 2 बदमाश गिरफ्तारलक्सर पुलिस...

लूट की 3 घटनाओं को अंजाम देने वाले 2 बदमाश गिरफ्तारलक्सर पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़

लक्सर। शहर पुलिस की चिड़ियापुर के पास लुटेरों से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के बाद लक्सर पुलिस ने दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इन बदमाशों ने इलाके में आतंक मचा रखा था। इन्हें तीन-तीन लूट की घटनाओं को अंजाम दिया था। पुलिस तभी से इनकी तलाश में थी। पुलिस के अनुसार ये दोनों बदमाशों बहुत ही शातिर किस्म के हैं।

लक्सर में मुठभेड़ के बाद 2 बदमाश गिरफ्तार। मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किए गए बदमाशों से बड़ा खुलासा हुआ है। इन शातिर बदमाशों ने लक्सर में 3 जगह लूट की घटनाओं को अंजाम दिया था. इन दोनों बदमाशों के खिलाफ उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस ने इन्हें कोर्ट में पेश करने के बाद अदालत के आदेश पर जेल भेज दिया है।

लूट की 3 घटनाओं को दिया था अंजाम। एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र डोभाल ने बताया कि लक्सर कोतवाली क्षेत्र के रायसी प्रतापपुर क्षेत्र में 21 अक्टूबर को असलहों के बल पर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था। इसके बाद 13 नवंबर को लक्सर स्थित गैस एजेंसी के कर्मचारी से 24 हज़ार की लूट की घटना हुई थी। इसके अलावा 23 नवंबर को भी चिड़ियापुर के निकट गैस एजेंसी कर्मचारियों से लूट का प्रयास किया गया था। इन तीनों मामलों में मुकदमे दर्ज हुए थे। तभी से पुलिस इन घटनाओं के खुलासे का प्रयास कर रही थी।

पुलिस ने घेरा तो फायरिंग की। आरोपियों के बारे में जानकारी मिलने पर पुलिस ने इन्हें चिन्हित कर लिया। पुलिस ने चिड़ियापुर के पास बदमाशों को घेर लिया। पुलिस के अनुसार खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. लेकिन पुलिस का घेरा तोड़कर भागने में सफल नहीं हो सके। पुलिस ने दोनों बदमाशों को दबोच लिया। पकड़े गए बदमाशों ने अपने नाम अरविंद निवासी रजबपुर कोतवाली लक्सर और श्रवण निवासी दौलतपुर हाल निवासी धनोरी बताए।

लूट करके खेतों के रास्ते भागते थे। एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल ने बताया कि आरोपियों ने कोतवाली क्षेत्र में लूट की घटनाओं को अंजाम देने की बात स्वीकार की है। आरोपियों से अवैध तमंचे और लूटी गई रकम में से 3 हजार की नकदी और लूट में इस्तेमाल बाइक बरामद की गई है. पुलिस के मुताबिक आरोपितों के खिलाफ पूर्व में भी कई मामले दर्ज हैं। दोनों बदमाश जेल में एक दूसरे के संपर्क में आए थे। इसके बाद वह लूटपाट की वारदातों को अंजाम देने लगे. आरोपी किराए के कमरे में रहते थे, जिन्हें बदलते रहते थे। वारदात को अंजाम देकर वह खेतों के रास्ते भाग निकलते थे। जेल भेजे गए दोनों आरोपी एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ संबंधित धारा में मुकदमा पंजीकृत करते हुए न्यायालय समक्ष पेश करते हुए जेल भेज दिया गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments