Thursday, November 6, 2025
advertisement
Homeउत्तराखण्डबिना सत्यापन किरायेदार रखने पर 20 मकान मालिकों का चालान

बिना सत्यापन किरायेदार रखने पर 20 मकान मालिकों का चालान

हल्द्वानी। शहर में बिना सत्यापन मकान किराये पर देने पर पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है। काठगोदाम क्षेत्र में अभियान चला एक साथ 150 पुलिसकर्मियों ने गली-गली जाकर दरवाजा खटखटाया और ऐसे 20 मकान मालिक को चिह्नित किया जिन्होंने सत्यापन के बिना मकान किराये पर दिया था। इनका दो लाख का चालान काटा गया। एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर पुलिस ने शनिवार को सत्यापन अभियान चलाया। 150 पुलिस जवानों की टोली ने काठगोदाम क्षेत्र में बिना सत्यापन किरायेदार रखने का चिह्नीकरण किया।

546 ऐसे लोग मिले जो संदिग्ध थे और उन्होंने सत्यापन नहीं कराया था। इनकी आईडी लेकर पहचान एप के साथ ही मैन्युअली सत्यापन कराए गए। एसपी सिटी प्रकाश चंद्र के साथ ही सीओ हल्द्वानी नितिन लोहनी, सीओ भवाली सुमित पांडेय, सीओ नैनीताल प्रमोद साह, सीओ लालकुआं दीपशिखा अग्रवाल ने अपने साथ चार पुलिस टीम लेकर यह अभियान चलाया। चार प्लाटून आईआरबी भी शामिल रही। अभियान काठगोदाम क्षेत्र, दमुआढुंगा, खेड़ा क्षेत्र कॉलटेक्स, कैनाल रोड, तुलसी नगर, पॉलीशीट, हाईडल तिराहा, ठोकर लाइन, रेलवे तिराहा, नई बस्ती, शीश महल में चला। एसएसपी ने कहा कि समस्त थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया है कि वे जनपद क्षेत्र में मजदूरी, बाहरी व्यक्तियों, फड़-फेरी करने वालों, ठेले लगाने वालों, किरायेदारों और अन्य संदिग्ध व्यक्तियों की सघन चेकिंग करे।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine
https://bharatnews-live.com/wp-content/uploads/2025/10/2-5.jpg





Most Popular

Recent Comments