रामनगर। रोडवेज डिपो ने उम्र पूरी कर चुकी 20 बसों को बेड़े से बाहर करने की तैयारी शुरू कर दी है। इस संबंध में प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया है। रामनगर रोडवेज डिपो के बेड़े में 70 बसें हैं। हर दिन यहां से विभिन्न रूटों पर 50 गाड़ियों का संचालन होता है। इसमें 31 बसें डिपो और 19 बसें अंडरटेकिंग की शामिल हैं। डिपो के एआरएम नवीन आर्या ने बताया कि पहाड़ी क्षेत्रों में आठ लाख किलोमीटर का मानक रोडवेज की 20 बसें पूरा कर चुकी हैं। मौजूदा समय में पहाड़ी क्षेत्रों में 16 नई बसों का संचालन किया जा रहा है। उम्र का मानक पूरा कर चुकीं बसों को बेड़े से बाहर करने के लिए शासन को पत्र भेजा गया है। अनुमति मिलते ही बसों को बेड़े से बाहर किया जाएगा।
उम्र पूरी कर चुकी रोडवेज की 20 बसें बेड़े से बाहर होंगी
RELATED ARTICLES