नैनीताल। शहर में बीते दिनों हुए बवाल के बाद पुलिस ने एसएसबी और पीएसी के साथ सत्यापन अभियान चलाया। पांच टीमों की ओर से चलाए गए अभियान में 35 लोगों का सत्यापन किया गया। बिना सत्यापन किरायेदार रखने पर 20 लोगों पर चालानी कार्रवाई की गई। पुलिस का कहना है कि आगे भी सत्यापन अभियान जारी रहेगा। रविवार को तल्लीताल के कृष्णापुर, हरिनगर, बूचड़खाना क्षेत्र में तीन टीम और मल्लीताल रुकुट कंपाउंड क्षेत्र में पुलिस, एसएसबी और पीएसी की दो टीमों ने सत्यापन अभियान चलाया। टीमों ने घर-घर जाकर किरायेदारों के दस्तावेजों की जांच की। इस बीच टीम को कई भवनों में बिना सत्यापन किरायेदार मिले। तल्लीताल एसओ रमेश सिंह बोहरा ने बताया कि तल्लीताल क्षेत्र में 20 लोगों के सत्यापन कर 14 लोगों के खिलाफ 81 पुलिस एक्ट व एक के खिलाफ 83 पुलिस एक्ट में पांच हजार की चालानी कार्रवाई की गई।एसएसआई दीपक बिष्ट ने बताया कि रुकुट कंपाउंड क्षेत्र में बाहरी क्षेत्रों से आकर बसे 15 लोगों का सत्यापन किया गया। बिना सत्यापन किरायेदार रखने पर तीन के खिलाफ 83 पुलिस एक्ट और दो के खिलाफ 81 पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।
नैनीताल में बिना सत्यापन के मिले 20 लोग
RELATED ARTICLES