श्री गुरु राम राय (एसजीआरआर) इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एवं हेल्थ साइंसेज में एमबीबीएस की सीटें 150 से बढ़कर 200 हो गई हैं। एसजीआरआर अब प्रदेश का सबसे बड़ा मेडिकल कॉलेज बन गया है। एसजीआरआर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अशोक नायक ने कहा कि नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) की ओर से कॉलेज में एमबीबीएस की 50 सीटें बढ़ाई गईं हैं। वर्ष 2006 में संस्थान की शुरुआत की गई थी। प्रबंधन के अधिकारियों की कड़ी मेहनत और लगन से एसजीआरआर मेडिकल कॉलेज एमबीबीएस सीटों वाला सबसे बड़ा मेडिकल कॉलेज बन गया है। अब कॉलेज में एमबीबीएस की 200, पीजी की 162 और डीएम-एमसीएच की 19 सीटें उपलब्ध हैं। इस उपलब्धि के लिए संस्थान के चेयरमैन श्रीमहंत देवेंद्र दास महाराज ने सभी फैकल्टी, अधिकारियों और कर्मचारियों को शुभकामनाएं दी।
एसजीआरआर मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की 200 सीटें हुईं
RELATED ARTICLES