Friday, November 7, 2025
advertisement
Homeअपराध200 नशीले इंजेक्शन बरामद व्हाट्सएप से चलता है रैकेट लक्सर पुलिस के...

200 नशीले इंजेक्शन बरामद व्हाट्सएप से चलता है रैकेट लक्सर पुलिस के हत्थे चढ़ा नशा तस्कर रब्बानी

लक्सर। हरिद्वार जिला नशा तस्करों का हब बनता जा रहा है। पुलिस ने नशे के इंजेक्शनों की खेप के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपित के पास से बड़ी संख्या में नशे के इंजेक्शन, नकदी और तस्करी के लिए प्रयोग में लाई जा रही बाइक बरामद की है।

नशीले इंजेक्शन के साथ तस्कर गिरफ्तार। जानकारी के मुताबिक अपराध पर नियंत्रण और नशा मुक्ति अभियान के तहत लक्सर कोतवाली पुलिस चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस ने एक व्यक्ति को चौकी सुल्तानपुर लक्सर रोड पर रोका। बाइक सवार इस शख्स की जब तलाशी ली गई तो उसके पास से ट्रामाडोल हाइड्रोक्लोराइड के 200 इन्जेक्शन बरामद किए गए। आरोपित के पास से पुलिस ने इंजेक्शन बेचकर जुटाई गई नकदी भी बरामद की है।

नशीले इंजेक्शन तस्करी गिरोह है सक्रिय। पूछताछ में आरोपित रब्बानी निवासी ग्राम मुण्डाखेडा खुर्द कोतवाली लक्सर, हरिद्वार ने बताया कि वह व्हाट्सएप के माध्यम से बातचीत कर रुड़की निवासी नशा तस्करों से सस्ते दामों में इंजेक्शन खरीदकर उन्हें लक्सर क्षेत्र में महंगे दामों पर बेचता था। बीते रोज भी आरोपित ने कुल 250 इन्जेक्शन खरीद कर सप्लायर्स को चार हजार रुपये का ऑनलाइन भुगतान किया था। पुलिस टीम अब चिन्हित किए गए रुड़की निवासी सप्लायर्स की तलाश में जुटी है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसका चालान कर दिया है।क्या है ट्रामाडोल हाइड्रोक्लोराइड इंजेक्शन? ट्रामाडोल एक शक्तिशाली दर्द निवारक इंजेक्शन है। ये ओपियेट्स या नारकोटिक्स नामक दवाओं के समूह से संबंधित है। मेडिकल साइंस में इसका उपयोग दर्द निवारक के रूप में होता है। नशे के आदी लोग इसका दुरुपयोग कर रहे हैं। लक्सर पुलिस ने एक व्यक्ति को ट्रामाडोल इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नशा तस्कर से तस्करी करने वाले अन्य लोगों की भी जानकारी ली जा रही है. उनको भी शीघ्र गिरफ्तार करके न्यायालय में समक्ष पेश किया जाएगा। – प्रमेंद्र डोभाल, एसएसपी, हरिद्वार

कच्ची शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार। इसके अलावा पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाकर चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति को कच्ची देसी 20 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम सुखपाल पुत्र सीताराम कोतवाली क्षेत्र के गांव गंगदासपुर बताया। इस तस्कर के खिलाफ खिलाफ संबंधित धारा में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine
https://bharatnews-live.com/wp-content/uploads/2025/10/2-5.jpg





Most Popular

Recent Comments