गदरपुर। अज्ञात कारणों के चलते 21 वर्षीय नवविवाहिता ने गले में फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। मृतका का छह माह पूर्व निकाह हुआ था और वह बुधवार को ईद मनाकर अपने मायके से ससुराल आई थी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने तहसीलदार लीना चंद्रा की मौजूदगी में शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया है। ग्राम डोंगपुरी निवासी सुलेमान की नवविवाहिता 21 वर्षीय पत्नी तरन्नुम शाम करीब चार बजे अपने रिश्ते के फूफा बफाती के घर के अंदर छत पर लगे लोहे के कुंडे में दुपट्टे से गले में फांसी का फंदा लगाकर लटकी हुई मिली। तरन्नुम का पति सुलेमान काम करने के लिए बाहर गया हुआ था। तरन्नुम के फांसी लगा लेने की जानकारी होने पर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। ग्रामीणों ने तरन्नुम को नीचे उतारा और उसके पति सुलेमान को सूचना देकर तरन्नुम को गदरपुर के एक निजी अस्पताल में ले गए जहां परीक्षण के बाद चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
देर शाम नवविवाहिता की मौत होने की सूचना मिलने पर एसओ जसवीर सिंह चौहान पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने परिजनों से घटना की जानकारी ली। परिजनों ने बताया तीन भाइयों के परिवार में सुलेमान ही विवाहित है। करीब छह माह पूर्व सुलेमान का स्वार रामपुर निवासी तरन्नुम से निकाह हुआ था। खुदकुशी क्यों कर ली, इसके बारे में न तो परिजन ही कुछ बता पाए और न ही सुलेमान ही कोई वजह बता पाया। तरन्नुम की मौत की सूचना पर सीओ विभव सैनी और तहसीलदार लीना चंद्रा भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने परिजनों और आसपास के लोगों से मामले की जानकारी ली। घटना के संबंध में जानकारी लेने पर सीओ विभव सैनी ने बताया कि प्रथमदृष्टया मामला खुदकुशी का प्रतीत हो रहा है। कोई और वजह के बारे में पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही मौत होने का वास्तविक कारण पता चल सकेगा।