रुद्रपुर। दीपावली पर्व पर मोदी मैदान में लगने वाले पटाखा मार्केट की दुकानों का आवंटन नगर निगम सभागार में लॉटरी प्रणाली के माध्यम से हुआ। मेयर विकास शर्मा की मौजूदगी में 210 दुकानों के लिए लॉटरी निकली। लॉटरी प्रक्रिया के दौरान मेयर ने व्यापारियों की समस्याएं सुनीं और कई मामलों में मौके पर ही अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए समाधान के निर्देश दिए। व्यापारियों ने शिकायत की कि गली-मोहल्लों में अवैध रूप से पटाखों की बिक्री की जा रही है, जिससे अधिकृत व्यापारियों का व्यापार प्रभावित होता है। इस पर मेयर ने कहा कि नगर निगम एक शिकायत नंबर जारी करेगा, जिस पर किसी भी अवैध पटाखा बिक्री की सूचना मिलने पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी। सहायक नगर आयुक्त राजू नबियाल ने व्यापारियों को बाजार में लागू नियमों की जानकारी दी। कार्यक्रम में उमेद सिंह, तपन कुमार, निपेंद्र मंडल, उत्तम वर्मा, राकेश कुमार, सूरज कुमार, सतेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।
लॉटरी सिस्टम से 210 व्यापारियों को मिलीं पटाखा दुकानें
RELATED ARTICLES