बागेश्वर। शासन ने गरुड़ नगर पंचायत के पाये में मल्टी लेवल पार्किंग के लिए 22.17 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं। सात जून को उत्तराखंड शासन के अपर सचिव अतर सिंह ने बागेश्वर की डीएम को भेजे शासनादेश में पाये में मल्टी लेवल पार्किंग के लिए बजट मंजूर होने की जानकारी दी है। बताया कि मल्टी लेवल पार्किंग के लिए कार्यदायी संस्था ब्रिडकुल पिथौरागढ़ के प्रस्ताव को राज्यपाल ने प्रशासकीय और वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी है। चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 में पार्किंग के लिए प्रथम किश्त के रूप में आठ करोड़, 87 लाख, 16 हजार रुपये व्यय करने की स्वीकृति प्रदान की है। पार्किंग को प्राकृतिक स्वरूप और स्थानीय वास्तुकला के अनुरूप तैयार किया जाए। पार्किंग से प्राकृतिक व्यू में किसी तरह का व्यवधान उत्पन्न न हो। पार्किंग के प्रवेश और निकासी को वाहनों के आवागमन के लिए बाधामुक्त रखना होगा। प्रस्तावित पार्किंग में सोलर एनर्जी की व्यवस्था करनी होगी। इधर, बजट मंजूर होने पर विधायक पार्वती दास ने सीएम का आभार जताया है।
अधूरी पार्किंग की कोई नहीं ले रहा सुध
बागेश्वर। बागेश्वर नगर में 2.12 करोड़ रुपये की लागत की दोमंजिली पार्किंग बजट के अभाव में पिछले तीन साल से अधूरी पड़ी है। गरुड़ रोड में राज्य वित्त मद से पार्किंग का निर्माण कार्य वर्ष 2000 में शुरू हुआ। शासन से पहली किश्त के रूप में 50 लाख रुपये अवमुक्त हुए। इस रकम से पार्किंग के प्रथम तल का निर्माण हुआ। लगभग 40 लाख की रकम नगरपालिका अपने संसाधनों से खर्च कर चुकी है लेकिन शासन से अवशेष रकम अवमुक्त नहीं हो पाई। वर्ष 2021 के अंत से पार्किंग का काम रुका पड़ा है। नगरपालिका के ईओ हयात सिंह परिहार का कहना है कि अवशेष रकम के भुगतान के लिए शहरी विकास विभाग से लगातार मांग की जा रही है।
गरुड़ के पाये में मल्टी लेवल पार्किंग के लिए 22.17 करोड़ मंजूर
RELATED ARTICLES