देहरादून। चमोली माणा एवलांच को लेकर बड़ी खबर आ रही है। चमोली के माणा में सुबह पांच बजे एवलांच आया। जिसमें पहले 57 मजदूरों के दबने की सूचना आई।ये मजदूर बीआरओ के लिए काम कर रहे थे। चमोली माणा एवलॉन्च की घटना के आनन फानन में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। सेना की आइबेक्स ब्रिगेड की एक टुकड़ी ने मोर्चा सभाला। जिसके बाद 33 मजदूरों को बाहर निकाल लिया गया है। देर शाम को सीएम धामी ने मामले में अपडेट कराते हुए बताया कि वहां 57 मजदूर काम कर रहे थे। जिसमें से दो लोग पहले ही छुट्टी जा चुके थे। एवलॉन्च के वक्त वहां 55 मजदूर ही मौजूद थे। ऐसे में वहां अभी 22 मजदूर फंसे हैं। रात होने की वजह से बचाव अभियान को रोक दिया गया है।
चमोली में हो रही बर्फबारी। पिछले दो दिन दिनों से चमोली में लगातार बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है। माणा पास में भी इस समय बर्फबारी हो रही है। जिसके कारण घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कतें आ रही हैं। इसके बाद भी सेना के जवान बिना रुके काम में लगे हैं।
गृहमंत्री और रक्षामंत्री अलर्ट। चमोली माणा एवलॉन्च की घटना को लेकर केंद्र सरकार भी एक्टिव हो गई है। गृहमंत्री अमित शाह और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह हालातों पर नजर बनाये हुये हैं। दोनों ही केंद्रीय मंत्रियों ने सीएम धामी को फोन कर हालातों की जानकारी ली। साथ ही दोनों ने हीं हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है।
एक्शन में सीएम धामी। चमोली में एवलॉन्च की घटना मिलते ही सीएम धामी एक्शन मोड में नजर आये। सीएम धामी तुंरत आपदा परिचालन केंद्र पहुंचे। जहां उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक की। इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश भी जारी किये।
हेल्पलाइन नंबर जारी। चमोली माणा ग्लेशियर हादसे के बाद शासन ने हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिये हैं। जानकारी के लिए मोबाईल नं० – 8218867005, 9058441404 दूरभाष नं०- 0135 2664315 पर फोन कर सकते हैं. साथ ही टोल फ्री नं0- 1070 भी जारी किया गया है।