Sunday, September 21, 2025
Google search engine
Homeउत्तराखण्ड25 मरीज आए सामने CMO ने जारी किए निर्देश नैनीताल जिले में...

25 मरीज आए सामने CMO ने जारी किए निर्देश नैनीताल जिले में लगातार पैर पसार रहा डेंगू

हल्द्वानी। मौसम के साथ-साथ संक्रमण और डेंगू का प्रकोप बढ़ने लगा है। अस्पतालों में संक्रमण और बुखार, वायरल संबंधी मरीजों की लगातार संख्या बढ़ रही है। स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन मच्छर जनित रोगों से निपटने के लिए अभियान भी चलाया है। उसके बावजूद भी डेंगू के मरीज लगातार सामने आ रहे हैं। नैनीताल जिले में पिछले तीन महीना के भीतर डेंगू के 25 पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं। डेंगू के लगातार बढ़ते मरीजों के बाद स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट पर है। स्वास्थ्य विभाग ने सभी अस्पतालों को निर्देश जारी कर डेंगू पॉजिटिव मरीजों के उचित इलाज करने के निर्देश जारी किए हैं। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग ने जनपद के अलग-अलग अस्पतालों में डेंगू मरीजों के लिए 170 बेड आरक्षित किए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी नैनीताल एचसी पंत ने बताया कि जनपद में 11 जुलाई से अभी तक 25 डेंगू एलाइजा पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. जिसमें 20 मरीज दूसरे राज्यों से नैनीताल जनपद पहुंचे थे।

पांच स्थानीय मरीज डेंगू पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में दो पॉजिटिव मरीज बेस हॉस्पिटल में भर्ती हैं। जिनका इलाज चल रहा है। डेंगू पॉजिटिव सभी मरीज स्वस्थ होकर घर लौट रहे हैं। सीएमओ पंत ने बताया कि डेंगू के बढ़ते मरीजों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट मोड पर रखा गया है। इसके अलावा सुशीला तिवारी और सोबन सिंह जीना अस्पताल में अतिरिक्त डेंगू व मलेरिया वार्ड बनाया गया है। साथ ही प्राइवेट अस्पतालों को भी डेंगू वार्ड बनाए गए हैं. कहा कि मच्छर जनित रोगों से बचने के लिए जन जागरूकता अभियान के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम के टीम हर घर जाकर लोगों की रूटीन चेकअप किया जा रहा है। साथ ही लार्वा टेस्ट के अलावा मच्छर जनित स्थान पर कीटनाशक दवाइयां छिड़काव कर मच्छर के लार्वा को नष्ट करने का कार्य किया जा रहा है।

डेंगू से बचाव। अगर डेंगू के मच्छरों को अपने घरों से दूर रखना चाहते हैं तो आपको अपने घरों के आस पास साफ सफाई रखनी होगी। घरों के पास पानी बिल्कुल भी जमा न होने दें। कूलर, गमलों, बाल्टी आदि से पानी निकालते रहें। इसके अलावा खाली पड़े बर्तनों या टायरों में पानी जमा न होने दें। अगर आप अपने आस पास सफाई रखते हैं तो मच्छर दूर रहते हैं। मच्छरों के डंक से बचने के लिए पूरे बाजू के कपड़े पहनने चाहिए। इसके अलावा सोते समय मच्छरदानी का इस्तेमाल करें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments