निजी टैंकर के लिए एक परिवार को करीब 500 रुपये खर्च करने पड़ रहे हैं। जल संस्थान से कई बार शिकायत के बाद भी समाधान नहीं हुआ है। न ही टैंकर भिजवाया गया। जीएमएस रोड स्थित अलकनंदा एनक्लेव में पिछले चार दिन से पानी नहीं आ रहा है। यहां के निवासियों को निजी टैंकर मंगाकर काम चलाना पड़ रहा है। अलकनंदा एनक्लेव के निवासियों ने बताया कि 250 परिवारों के सामने पिछले कई दिन से पानी की समस्या बनी हुई है। कॉलोनी में पिछले चार दिन से पानी नहीं आया है। वहीं, इससे पहले भी पानी काफी कम प्रेशर से आता था। पानी न आने पर कई बार टैंकर के लिए फोन किया, लेकिन जल संस्थान ने टैंकर नहीं भिजवाया। यहां रहने वाले करीब 1000 लोग पिछले चार दिन से पानी के लिए परेशान हैं।
पानी की समस्या से लोग बहुत परेशान हैं। जल संस्थान को फोन करते रहे, लेकिन टैंकर नहीं भिजवाया गया। – गायत्री देवी
पानी के लिए निजी टैंकर मंगवाना पड़ा। इसके लिए लोगाें को दो बार 500-500 रुपये खर्च करने पड़े। – इंदिरा चौहान
अलकनंदा एनक्लेव में पानी की समस्या पिछले कई दिन से बनी हुई है। चार दिन से पानी ही नहीं आया है। – एमवीके सैनी
इस संबंध में जेई, अधिशासी अभियंता को लगातार फोन किया गया, लेकिन कोई समाधान नहीं हो सका है। – मुकुल जुयाल
मोटर का वाल्व खराब होने की वजह से पेयजल आपूर्ति नहीं हो सकी। हालांकि, जल संस्थान इसे ठीक करवाने के लिए प्रयासरत है। पानी के टैंकर भी भिजवाने की बात की गई है। – सतीश चंद्र नौटियाल, अधिशासी अभियंता, पित्थूवाला डिवीजन