Thursday, November 6, 2025
advertisement
Homeउत्तराखण्डहरिद्वार में स्वर्गिक आभा कार्तिक पूर्णिमा पर 26 लाख आस्थावानों ने किया...

हरिद्वार में स्वर्गिक आभा कार्तिक पूर्णिमा पर 26 लाख आस्थावानों ने किया गंगा स्नान

धर्मनगरी हरिद्वार में बुधवार को कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर्व पर आस्था और श्रद्धा का विराट सैलाब उमड़ पड़ा। तड़के ब्रह्ममुहूर्त से ही लाखों श्रद्धालु मोक्षदायिनी गंगा में आस्था की डुबकी लगाने के लिए हरकी पैड़ी और आसपास के घाटों की ओर उमड़ने लगे। पुलिस के अनुसार शाम तक 26.36 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया जिससे पूरे दिन हरिद्वार हर हर गंगे के जयकारों से गूंजता रहा।ठंडी हवाओं और सर्द मौसम के बावजूद श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बन रहा था। सुबह छह बजे से ही हरकी पैड़ी ब्रह्मकुंड, मालवीय घाट, सुभाष घाट, बिरला घाट, कुशावर्त घाट सहित सभी घाटों पर लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाई। गंगा स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने देवदर्शन, दान-पुण्य और पूजन-अर्चन में हिस्सा लिया। संध्याकालीन गंगा आरती के दौरान दीपों की झिलमिलाहट से पूरा घाट परिसर स्वर्गिक आभा से नहा गया। श्रद्धालुओं ने अपने परिजनों के लिए सुख, शांति और समृद्धि की कामना की।

हाईवे पर रेंगते रहे वाहन
श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण सुबह से लेकर देर शाम तक हाईवे और शहर की सड़कों पर वाहनों का भारी दबाव बना रहा जिससे कई स्थानों पर घंटों तक जाम की स्थिति बनी रही। दिल्ली-हरिद्वार हाईवे पर बहादराबाद से लेकर शंकराचार्य चौक, चंडी घाट चौक, पंतद्वीप पार्किंग और लक्सर रोड तक वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं। पंतद्वीप, दीनदयाल उपाध्याय पार्किंग, खड्डा पार्किंग और कनखल का बैरागी कैंप भी वाहनों से पूरी तरह पैक रहा। जाम के चलते श्रद्धालुओं के अलावा स्थानीय लोगों को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। दोपहिया वाहन चालकों ने फुटपाथ और गलियों का सहारा लिया लेकिन वहां भी दबाव बढ़ने से जाम लग गया। दिनभर हाईवे पर वाहनों की कतारें लगी रहीं जिसके बाद रात तक स्थिति सामान्य हुई।

चाक-चौबंद रही सुरक्षा व्यवस्था
भीड़ को नियंत्रित करने और व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल मुस्तैद रहा। ट्रैफिक पुलिस ने जाम की स्थिति से निपटने के लिए क्रेन और अतिरिक्त फोर्स तैनात की।
एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने हरकी पैड़ी क्षेत्र में पहुंचकर स्वयं व्यवस्था संभाली। एसपी सिटी अभय प्रताप सिंह, सीओ यातायात संजय चौहान, सीपीयू प्रभारी इंस्पेक्टर हितेश कुमार सहित अन्य अधिकारी हाईवे पर व्यवस्था दुरुस्त कराने में जुटे रहे। स्नान पर्व के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखी गई थी। पुलिस, पीएसी, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें लगातार घाटों पर मुस्तैद रहीं।

धर्मनगरी से लौटने वाले श्रद्धालुओं को उठानी पड़ी भारी परेशानी
कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर्व संपन्न होने के बाद धर्मनगरी हरिद्वार से घर वापसी करने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के आगे परिवहन के साधन कम पड़ गए। बस अड्डों और रेलवे स्टेशनों पर लोगों को घंटों इंतजार करना पड़ा वहीं बसों और ट्रेनों में चढ़ने के लिए आपाधापी मची रही।बुधवार को दिल्ली, पलवल, गुड़गांव, मेरठ और सहारनपुर सहित कई रूटों के यात्री सबसे अधिक परेशान दिखे। श्रद्धालुओं की संख्या अधिक होने के कारण बसों की संख्या कम पड़ गई जिससे यात्रियों को घंटों तक बस अड्डे पर खड़े रहना पड़ा। जैसे ही कोई बस आती सवारियां उस पर टूट पड़तीं। कई बार लोग चलती बस के पीछे भागते भी दिखाई दिए। बस में सीट पाने के लिए यात्रियों में आपाधापी मची रही। महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को सबसे अधिक दिक्कत हुई जो घंटों तक बस का इंतजार करते रहे।

ट्रेनों में जनरल बोगियां पैक
रेलवे स्टेशन पर भी प्लेटफार्म्स पर बेहद भीड़ रही।यात्री ट्रेनों के इंतजार में प्लेटफॉर्म पर बैठे रहे। ट्रेन के पहुंचते ही बोगियों में चढ़ने के लिए मारामारी मची रही। जनरल बोगियां पूरी तरह से फुल रहीं और श्रद्धालुओं को खड़े होकर ही सफर करना पड़ा।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine
https://bharatnews-live.com/wp-content/uploads/2025/10/2-5.jpg





Most Popular

Recent Comments