हल्द्वानी। जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग समेत 27 सड़कें बारिश के कारण मलबा आने से बंद हैं। इससे हल्द्वानी से लेकर रामनगर, बेतालघाट और अल्मोड़ा जिले तक के ग्रामीण इलाकों में लोगों का शहर से संपर्क कट गया। अनुमान के मुताबिक 20 हजार से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं। लोनिवि और पीएमजीएसवाई की टीमें जेसीबी से सड़कों को खोलने में जुटी रहीं। जिले में हल्द्वानी-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग, हल्द्वानी-चोरगलिया स्टेट हाईवे, रामनगर-भंडारपानी-बोहराकोट मार्ग, भुजियाघाट-सूर्यागांव, कोटाबाग-देवीपुरा, भुजान-बेतालघाट-गर्जिया समेत कई मार्ग मंगलवार को बंद हो गए।
काश्तकार परेशान
पर्वतीय क्षेत्रों में इन दिनों गोभी, टमाटर, शिमला, बीन आदि की फसल का समय है। भीमताल से लेकर पहाड़पानी के काश्तकार हल्द्वानी मंडी माल पहुंचाते हैं। ऐसे में ग्रामीण मार्ग बंद होने से सब्जी खराब हो रही है और नुकसान उठाना पड़ रहा है। बारिश के कारण बंद होने वाली अधिकांश सड़कों को रात तक खोल दिया जा रहा है। – मीना भट्ट, ईई पीएमजीएसवाई
लोनिवि के 14 मार्ग बंद हं। अधिकतर सड़कों को मौसम ठीक हाने पर शाम तक खोल दिया जाएगा। वाहन चालक वैकल्पिक मार्गां से आवाजाही कर रहे हैं। – पीएस बृजवाल, मुख्य अभियंता, लोनिवि