भीमताल (नैनीताल)। आदि कैलाश और ओम पर्वत यात्रा का दूसरा दल रविवार की सुबह भीमताल टीआरसी पहुंचा। इससे पहले हल्द्वानी में कुमाऊं मंडल विकास निगम के बिजनेस मैनेजर दीपक पांडे, हेमंत जोशी, दीपक रॉय ने उनका स्वागत किया। हल्द्वानी से भीमताल टीआरसी पहुंचने पर भी यात्रा में शामिल 28 श्रद्धालुओं का स्वागत किया। भीमताल श्रद्धालु भगवान शिव के जयकारों के साथ पिथौरागढ़ के लिए रवाना हुए। दल में 4 पुरुष और 24 महिलाएं हैं। इससे पूर्व 20 श्रद्धालुओं का दल 16 मई को आदि कैलाश और ओम पर्वत पहुंच चुका है। टीआरसी के मैनेजर संजय कुमार ने बताया कि केएमवीएन की ओर से श्रद्धालुओं को यात्रा के दौरान बेहतर सुविधाएं दी जा रही है।
आदि कैलाश और ओम पर्वत के लिए रवाना हुए 28 श्रद्धालु
RELATED ARTICLES