नई शिक्षा नीति-2020 के उद्देश्यों को प्राप्त करने की ओर अग्रसर है, जो रोजगारपरक शिक्षा पर केंद्रित है। दून विश्वविद्यालय ने विभिन्न कार्यक्रमों के छात्रों के लिए प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया। इसमें विवि के 28 छात्रों को 13.92 लाख रुपये के सालाना पैकेज वाली नौकरी मिली तो उनके चेहरे खुशी से खिल उठे। ड्राइव में देश समेत कई विदेशी कंपनियों ने छात्रों के नौकरी के अवसर दिए।
विवि की कुलपति प्रो. सुरेखा डंगवाल ने कहा विवि के पाठ्यक्रमों में सैद्धांतिक ज्ञान के अलावा व्यावहारिक पहलुओं को आत्मसात किया गया है। ट्रेनिंग और प्लेसमेंट सेल की निदेशक डॉ. स्वाति बिष्ट ने बताया, ड्राइव में से कुछ चरण ऑफलाइन तो कुछ ऑनलाइन आयोजित किए गए। प्लेसमेंट पाने वाले छात्रों में एमबीए, बीए (ऑनर्स) जापानी, बीए (ऑनर्स) जर्मन, बीए (ऑनर्स) फ्रेंच, बीए (ऑनर्स) अंग्रेजी और बीएससी अर्थशास्त्र विषय के शामिल हैं।