काशीपुर रोड पर फ्लाईओवर के पास दशमेश टीवीएस बाइक शोरूम में आग लग गई। आग से शोरूम के अंदर खड़ीं करीब 30 बाईकें, स्पेयर पार्ट्स व मोबिल जलकर राख हो गया। सूचना पर पहुंची दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया। गदरपुर निवासी गुरप्रीत सिंह रिंकू का फ्लाईओवर के पास दशमेश टीवीएस नाम से बाइक शोरूम है। गुरप्रीत ने बताया कि बृहस्पतिवार की रात वह शोरूम बंद करके घर चले गए थे। रात में बिजली के शॉर्ट सर्किट से शोरूम में आग लग गई। रातभर आग पूरे दुकान के अंदर फैल गई। सुबह पड़ोसी ने शोरूम से धुआं उठने की सूचना दी। वह शोरूम पहुंचे तो अंदर खड़ी करीब 30 बाईकें जल चुकी थी। उन्होंने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी। मौके पर पहुंची टीम ने पानी की बौछार कर आग पर काबू पाया। आग से शोरूम स्वामी को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है
30 बाइकें जलकर खाक लाखों का नुकसान बाइक शोरूम में लगी भीषण आग
RELATED ARTICLES







