रुद्रपुर। निर्वाचन आयोग की ओर से मतदेय स्थल में मतदाताओं की अधिकतम संख्या 1500 से घटाकर 1200 करने के बाद जिले में मतदेय स्थलों की संख्या में इजाफा होगा। नौ विधानसभाओं में 311 मतदेय स्थल चिन्ह्ति किए गए हैं। इन मतदेय स्थलों की सत्यापन रिपोर्ट मिलने के बाद सूची आयोग को भेजी जाएगी।जिले की नौ विधानसभाओं में 1464 मतदेय स्थल हैं। इनमें जसपुर में 145, काशीपुर 202, बाजपुर में 174, गदरपुर में 163 और रुद्रपुर में 210 मतदेय स्थल हैं। किच्छा में 160, सितारगंज 136, नानकमत्ता 142 और खटीमा विधानसभा में 132 मतदेय स्थल हैं।
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर मतदेय स्थलों की संख्या में इजाफा होने जा रहा है। निर्वाचन आयोग की ओर से मतदेय स्थल को लेकर मतदाताओं की संख्या घटाने के बाद जिले में 311 नए मतदेय स्थल चिन्ह्ति किए गए हैं।निर्वाचन आयोग के निर्देश पर बीएलओ व सुपरवाइजर 26 जून से 10 जुलाई तक मतदेय स्थलों का सत्यापन करेंगे। इसकेलिए उनको 55 बिंदुओं का प्रारूप भरकर देना होगा। इस प्रारूप में मतदेय स्थल के भवन, दरवाजे, खिड़कियों की स्थिति, रैंप सहित अन्य जानकारियां देनी होंगी।