केंद्रीय विद्यालय संगठन की राष्ट्रीय हॉकी प्रतियोगिता लखनऊ में खेली जाएगी। प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाली वाराणसी संभाग की बालिका टीम घोषित कर दी गई है। अंडर-14 और 17 की बालिका टीम का प्रशिक्षण शिविर काशी हिंदू विश्वविद्यालय के एंफीथियेटर के एस्ट्रोटर्फ पर 4 घंटे प्रशिक्षण चल रहा है। खिलाड़ियों को राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है। केंद्रीय विद्यालय (केवी) बीएचयू के खेल शिक्षक कमलेश प्रताप सिंह ने बताया कि शिविर 18 से 28 जुलाई तक चलेगा।
खिलाड़ियों को तकनीकी प्रशिक्षण देने के साथ पेनल्टी कॉर्नर का प्रशिक्षण दिया जाएगा। शिविर में अंडर-14 के 16 और अंडर-17 में 16 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। अंडर-14 टीम का कोच सलीम को बनाया गया है। अंडर-17 का मनोज कुमार वर्मा को बनाया गया है। केवी मनौरी की है बालिका वर्ग की दोनों टीमें : प्रशिक्षण की जिम्मेदारी केवी भदोही के खेल शिक्षक मनोज वर्मा को दी गई है। अंडर-14 और अंडर-17 दोनों टीम प्रयागराज के केवी मनौरी की है। अंडर-14 की बालिका टीम ने संभागीय हॉकी प्रतियोगिता का खिताब जीतकर राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए क्वालिफाई किया है। अंडर-17 बालिका वर्ग की टीम का चयन ट्रायल के आधार पर हुआ है।
दो खिलाड़ी लखनऊ में ले रहे हैं प्रशिक्षण
केंद्रीय विद्यालय बीएचयू के दो हॉकी खिलाड़ी लखनऊ में प्रशिक्षण ले रहे हैं। हॉकी खिलाड़ी ममेरे भाई हैं। निशांत यादव और मोहित ने कई मौके पर केवी बीएचयू को जीत दिलाई है। प्राचार्य अशोक कुमार सिंह ने निशांत केंद्रीय विद्यालय की अखिल भारतीय प्रतियोगिता में 2022 और 2024 में टीम को पदक दिला चुके हैं।
सब जूनियर में साई सेंटर की तीन खिलाड़ी
वाराणसी। सब जूनियर प्रादेशिक मुक्केबाजी प्रतियोगिता मथुरा में 21 से 23 जुलाई होगी। बालिका वर्ग में बीएचयू के साई सेंटर की तीन मुक्केबाज खेलेंगी। सेंटर प्रभारी जेएस द्विवेदी ने बताया कि सभी कोच की देखरेख में अभ्यास कर रही हैं।गोरखपुर की खुशी तिवारी, गाजीपुर की चांदनी मौर्या और वाराणसी के सुंदरपुर निवासी मिट्ठी सिंह प्रतिभा दिखाएंगी। सब जूनियर वर्ग की तीनों खिलाड़ियों का चयन पिछले महीने हुआ। खिलाड़ियों को साइड, हुक और पंच की ट्रेनिंग देने के साथ वर्कआउट कराया जा रहा है।
केवी बीएचयू की वॉलीबॉल टीम पंजाब रवाना
केंद्रीय विद्यालय की राष्ट्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी पंजाब में खेली जाएगी। प्रतियोगिता में केंद्रीय विद्यालय संगठन वाराणसी संभाग की टीम हिस्सा लेगी। खेल प्रशिक्षक कमलेश प्रताप सिंह ने बताया कि वाराणसी संभाग के खिलाड़ी शनिवार सुबह रवाना हुए। अंडर-14 और 17 वॉलीबॉल बालक वर्ग की टीम खेलेगी। प्रतियोगिता 21 से 25 तक खेली जाएगी। केवी वाराणसी संभाग की 12-12 सदस्यीय टीम रवाना हुई है। अंडर-14 टीम के कोच केवी देवरिया के यूपी सिंह और अंडर-17 टीम की जिम्मेदारी केवी बस्ती के आशीष कुमार सिंह ने दी है। प्रधानाचार्य डॉ. एके सिंह, सहायक प्रधानाचार्य आशुतोष पांडेय, शैलेंद्र कुमार और ओपी पांडेय ने शुभकामनाएं दीं।
द क्रिकेट बॉय के युवराज ने तीन विकेट झटक दिलाई जीत
जिलास्तरीय जूनियर क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल फ्लड लाइट में खेला गया। सिगरा स्टेडियम के नवनिर्मित क्रिकेट मैदान पर जूनियर बालक क्रिकेट का फाइनल स्टेडियम एकादश ए और द क्रिकेट बॉय टीम के बीच खेला गया। द क्रिकेट ब्वाॅय के युवराज की गेंदबाजी की बदौलत स्टेडियम एकादश को चार विकेट से हरा दिया। टॉस जीतकर स्टेडियम एकादश ने 20 ओवर में सभी विकेट खोकर 84 रन बनाए। अर्पित सिंह ने सर्वाधिक 22 रनों का योगदान दिया। गेंदबाजी में द क्रिकेट बॉय के युवराज ने 4 ओवर में 13 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। जवाब में द क्रिकेट बॉय ने 16 ओवर में 6 विकेट खोकर 85 रन बना डाले।शुभ ने 29 रन बनाए स्टेडियम की ओर हर्ष यादव ने 3 ओवर में आठ रन देकर 4 विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच द क्रिकेट बॉय टीम के गेंदबाज युवराज को चुना गया। मुख्य अतिथि वाराणसी क्रिकेट संघ के सचिव जावेद अख्तर और चयनकर्ता नासिर अली ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। संचालन कोच अमल चतुर्वेदी, धन्यवाद क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी विमला सिंह ने किया। इस अवसर पर वीसीए के सह सचिव जमाल अख्तर, अजय पांडेय और रंजीत सिंह मौजूद रहे।
साइकिल रैली को झंडी दिखाएंगे ओलंपियन
बीएचयू में नशा मुक्त युवा भारत अभियान के तहत ‘संडे ऑन साइकिल’ कार्यक्रम रविवार को होगा। खेल एवं युवा मामले के मंत्री मनसुख मांडविया एंफीथियेटर ग्राउंड से साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाएंगे। उनके साथ राज्यमंत्री रक्षा निखिल खड्से भी रहेंगी। शुरुआत सुबह छह बजे हो जाएगी, जो कि 7.35 बजे तक चलेगी। ओलंपियन ललित उपाध्याय हरी झंडी दिखाएंगे।
मानव एकेडमी के 18 खिलाड़ियों ने जीते 16 पदक
द्वितीय ऑल इंडिया कराटे लखनऊ के चौक स्टेडियम में शुरू हुई। पहले दिन मानव एकेडमी ऑफ मार्शल आर्ट्स के 18 खिलाड़ियों ने काता और कुमिते में 16 पदक हासिल किए। वर्ल्ड मॉडर्न सोतोकान कराटे फेडरेशन की ओर से प्रतियोगिता 19 और 20 जुलाई को खेली जाएगी। सीनियर व्यक्तिगत कुमिते के 55 किलो में सत्यम पटेल स्वर्ण और काता में रजत पदक, 50 किलो काता में प्रीति कुशवाहा स्वर्ण, कुमिते में रजत, 68 किलो में अंशु गौतम ने स्वर्ण, सुजीत कुमार बिंद 55 किलो में कांस्य, दीपांशु मिश्र ने 70 किलो में रजत पदक जीता। जूनियर वर्ग में खुशी कुमारी ने 59 किग्रा काता में स्वर्ण, कुमिते में कांस्य पदक जीता। कैडेट्स में आर्या मौर्या ने स्वर्ण, आयुषी बिंद ने रजत और सब जूनियर 12 वर्ष आयु से अधिक वर्ग में अर्णव सिंह कांस्य, खुशी रजत, मोहन कांस्य, शेर रजत, कुणाल ने कांस्य पदक जीता। कोच ज्योति सिंह ने बताया किपदक विजेता खिलाड़ियों को यूपी कराटे एसोसिएशन के महासचिव क्योशी जसपाल सिंह ने सम्मानित किया।