ऋषिकेश रेंज में बंदरों के आतंक से परेशान स्थानीय निवासियों को बड़ी राहत मिली है। वन विभाग की पहल पर एक विशेष टीम ने शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों से 33 उत्पाती बंदरों को पकड़ा है। वन क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश की ओर से बुलाई गई इस टीम ने इन पकड़े गए बंदरों को सुरक्षित रूप से चिड़ियापुर रेस्क्यू सेंटर में छोड़ दिया है। ऋषिकेश रेंज अधिकारी गंभीर सिंह धमांदा ने बताया कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों से उत्पाती बंदरों से निजात दिलाने की शिकायत पर 8 नवंबर से 10 नवंबर तक ऋषिकेश रेंज के अंतर्गत गढ़ी श्यामपुर, आवास विकास, रेलवे काॅलोनी, नगर निगम क्षेत्र ऋषिकेश और वीरभद्र क्षेत्र से 33 बंदरों को पकड़कर चिड़ियापुर रेस्क्यू सेंटर छोड़ा गया है। वर्तमान में भी विभिन्न क्षेत्रों से उत्पाती बंदरों को पकड़ने की कार्रवाई चल रही है। इन बंदरों को पकड़ने के लिए टीम के साथ कमल सिंह रेस्क्यू कर्मी, वन दरोगा प्रकाश अन्थवाल, अवतार सिंह, आकाश कुमार आदि मौजूद रहे।
33 बंदरों को पकड़कर रेस्क्यू सेंटर में छोड़ा
RELATED ARTICLES







