Sunday, September 21, 2025
Google search engine
Homeउत्तराखण्डआठ ट्यूबवेल ठप रहने से 35 हजार लोगों को नहीं मिला जल...

आठ ट्यूबवेल ठप रहने से 35 हजार लोगों को नहीं मिला जल बिजली-पानी के लिए हायतौबा

हल्द्वानी शहर में शुक्रवार को बिजली व पानी के लिए हायतौबा मची रही। घंटों बिजली ठप होने से छह से ज्यादा ट्यूबवेल भी नहीं चल पाए। इस वजह से बड़ी आबादी क्षेत्र में पेयजलापूर्ति नहीं हो पाई। बिजली व जल संस्थान के अधिकारियों के बीच सामंजस्य होता तो विद्युत कटौती से पहले ओवरहेड टैंक भरकर पानी की सप्लाई की जा सकती थी। ऐसा न होने के कारण ही 40 हजार लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। उन्हें बिजली और पानी दोनों तरह की समस्याओं से जूझना पड़ा। बिजली और पानी दोनों से जूझते लोगों ने फोन घुमाए तो पता चला कि शनिवार सुबह ही पेयजल मिल पाएगा।

यूपीसीएल की ओर से लालडांठ चौराहे में विद्युत पोल व ट्रांसफार्मर शिफ्ट करने के लिए सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक बिजली बाधित की गई थी। इस वजह से कमलुवागांजा बिजलीघर के मुखानी, कठघरिया के पीलीकोठी फीडर से जुड़े 10 हजार उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ा। इन फीडरों के बंद होने से ऊंचापुल, पीलीकोठी, आरटीओ रोड, खड़िया फैक्ट्री मुखानी, हिम्मतपुर तल्ला व मल्ला, ब्लॉक के ट्यूबवेल भी ठप हो गए। इसके कारण ओवरहेड टैंकों में पानी नहीं भरा जा सका। इन टैंकों से रोजाना 35 हजार उपभोक्ताओं को पेयजलापूर्ति होती है।लालडांठ चौराहे के चौड़ीकरण के मद्देनजर आठ बिजली के पोल व एक ट्रांसफार्मर शिफ्ट करने के लिए बिजली बाधित की गई थी। इसका शेड्यूल पूर्व में जारी किया गया था। – बेगराज सिंह, अधिशासी अभियंता यूपीसीएल

शुक्रवार को सुबह से ही बिजली ठप होने के कारण जल संस्थान के ओवरहेड टैंकों में पानी नहीं भरा जा सका। इस कारण शाम को कुसुमखेड़ा, ऊंचापुल, ब्लॉक, आरटीओ रोड, मुखानी के उपभोक्ताओं को पेयजलापूर्ति नहीं हो पाई। अब शनिवार सुबह ही सप्लाई होगी। – हरीश पंत, एई, जल संस्थान, हल्द्वानी

दूसरे इलाकों में भी मरम्मत कार्य के चलते बिजली सप्लाई रही ठप
शुक्रवार को शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक आपूर्ति बाधित रही। विद्युतीकरण कार्य के चलते 13 बीघा बिजलीघर में सुबह 11 से शाम 4:30 बजे और रामपुर रोड फीडर की बिजली सुबह 10:50 से सायं 4:50 बजे तक गुल रही। अधिशासी अभियंता प्रदीप कुमार ने बताया कि 11 केवी लाइन के किनारे के पेड़ों की छंटाई के साथ ही केबल खींचने के लिए शटडाउन लिया गया था।टीपीनगर बिजलीघर के जज फार्म फीडर की बिजली दो घंटे ठप रहने से उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ा। धान मिल रोड आईटीआई के पास बिजली के दो पोल हटाने के लिए शुक्रवार को दोपहर एक बजे से तीन बजे तक बिजली बाधित की गई। इससे जज फार्म के बी, सी व डी ब्लॉक के पांच हजार से अधिक उपभोक्ता प्रभावित हुए।

दो दिन के लिए चार बाल्टी पानी देने पर फूटा गुस्सा
ट्यूबवेल खराब होने के कारण भगवानपुर जय सिंह में इन दिनों टैंकरों से एक दिन छोड़कर अगले दिन चार-चार बाल्टी पानी दिए जाने से महिलाओं का सब्र टूट गया। वे विरोध करने के लिए शुक्रवार को जल संस्थान के ऊंचापुल सब डिवीजन पहुंच गईं। आश्वासन मिला कि पेयजल की आपूर्ति सामान्य होने तक लोगों से चार्ज नहीं लिया जाएगा।भगवानपुर जय सिंह के महिलाएं शुक्रवार को जल संस्थान के सहायक अभियंता हरीश पंत व जेई महेश सती से मिलीं। उनका कहना था कि ट्यूबवेल खराब होने के बाद से पेयजल संकट हो गया है। रोजाना टैंकर से आपूर्ति न होने के कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। विशेषकर बुजुर्गों को असुविधा हो रही है। उन्होंने ट्यूबवेल से आपूर्ति न होने तक बिल माफी की भी मांग उठाई। इस पर एई पंत ने बिल माफ करने का आश्वासन दे दिया। उन्होंने बताया कि ट्यूबवेल को जल्द दुरुस्त करने का प्रयास किया जा रहा है। पिछले दिनों पानी के साथ मिट्टी निकलने के बाद ट्यूबवेल की मरम्मत कराई जा रही है। एक बार फिर से ट्यूबवेल के पाइप निकालकर इसे ठीक करने के उपाय किए जा रहे हैं। उम्मीद है कि जल्द इसे ठीक कर लिया जाएगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments