Thursday, November 6, 2025
advertisement
Homeउत्तराखण्ड356 फैंसी नंबर बनेंगे स्टेटस सिंबल 26.15 लाख की होगी सरकार की...

356 फैंसी नंबर बनेंगे स्टेटस सिंबल 26.15 लाख की होगी सरकार की कमाई परिवहन विभाग पूरा करेगा राजस्व लक्ष्य

हल्द्वानी में परिवहन विभाग मंगलवार से अपनी नई सीरीज शुरू कर रहा है। अब तक यूके 04 एपी की सीरीज थी जो अब यूके 04 एक्यू की हो जाएगी। इसके साथ ही फैंसी नंबरों की सूची भी विभाग ने जारी कर दी है। परिवहन विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन बुकिंग से फैंसी नंबर हासिल कर सकते है। 0001 और 0786 नंबरों के लिए जेब ज्यादा ढीली करनी पड़ेगी। यह नंबर एक-एक लाख रुपये में बुक होंगे।वित्तीय वर्ष में मार्च के महीने में राजस्व का लक्ष्य भी इसी माह में हासिल करना होता है। ऐसे में मार्च के दूसरे सप्ताह में नई सीरीज और फैंसी नंबर की सूची जारी हो चुकी है। 0002, 0003, 0004 से लेकर 0009 तक 25,000 रुपये में प्रति नंबर की ऑनलाइन बुकिंग होनी है। इसी सूची में 2222, 3333, 4444 से लेकर 9999 तक के नंबरों को भी शामिल किया गया है।

तीसरी श्रेणी 10,000 रुपये के फीस की है। इसके बदले फैंसी नंबर 0011, 0022, 0033 से लेकर 0099 के अलावा 0100, 0101, 0777, 0888 से लेकर 0999 तक हासिल किया जा सकता है। इसी श्रेणी में 7000, 7070, 7272, 7979, 9000 और 9191 को भी रखा गया है। अति महत्वपूर्ण रजिस्ट्रीकरण की संख्या भी विभाग ने तय कर दी है। इसमें 100 से ज्यादा फैंसी नंबरों को शामिल किया गया है। इन नंबरों में 200, 300 से लेकर 1000 और 1001, 1100, 1200 से लेकर 2000 और 2002 के साथ 2100 से लेकर 9900 तक को शामिल किया गया है। इसके अलावा पांच हजार और दो हजार रुपये के फीस के साथ नई सीरीज भी ऑनलाइन बुकिंग के लिए तैयार है। विभाग को इन नंबरों से 26.15 लाख रुपये की आय होगी।मंगलवार से विभाग की वेबसाइट http://fancy.parivahan.gov.in पर लाॅगिन कर फैंसी नंबरों की बुकिंग की जा सकती है। हर नंबर के लिए अलग से दर निर्धारित है। ऑनलाइन भुगतान की भी सुविधा है। यहां से रसीद प्रिंट कर वाहनों के रजिस्ट्रेशन फार्म के साथ सबमिट किया जा सकता है। – बी के सिंह, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी, प्रशासन

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine
https://bharatnews-live.com/wp-content/uploads/2025/10/2-5.jpg





Most Popular

Recent Comments