Monday, September 22, 2025
Google search engine
Homeअपराधऑनलाइन शॉपिंग के नाम पर खाते से 38 हजार रुपये उड़ाए

ऑनलाइन शॉपिंग के नाम पर खाते से 38 हजार रुपये उड़ाए

ऑनलाइन शॉपिंग का झांसा देकर एक फैक्टरीकर्मी के खाते से 38 हजार की रकम उड़ा ली गई। आरोपी ने लिंक भेजकर झांसा दिया था। पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस से की है।गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के पनियाला रोड निवासी अजब सिंह एक फैक्टरी में कर्मचारी हैं। मंगलवार को उन्होंने एक ऑनलाइन कंपनी से कपड़े मंगाने के लिए सर्च किया। कई बार प्रयास करने के बावजूद भी ऑर्डर नहीं कर पाया। इसके बाद उसने गूगल पर कंपनी का मोबाइल नंबर ढूंढा। उस मोबाइल नंबर पर फोन किया और अपनी समस्या बताई। इस पर उसने फैक्टरी कर्मचारी को बताया कि इस समय किसी तकनीकी वजह से वह ऑर्डर नहीं कर पा रहे हैं।

उसने फैक्टरीकर्मी के मोबाइल पर एक लिंक भेजा। उसने बताया कि इस लिंक को ओपन करने के बाद वह अपने सामान का ऑर्डर आसानी से कर सकते हैं। उसकी बातों में आकर फैक्टरीकर्मी ने मोबाइल के व्हाट्सएप पर आए लिंक पर क्लिक कर दिया। लिंक खोलते ही खाते से 38 हजार की रकम साफ हो गई। खाते से रकम की निकासी का मैसेज मोबाइल पर आया तो फैैक्टरीकर्मी को ठगी का पता चला। उसने इसकी शिकायत गंगनहर कोतवाली पुलिस से की है। गंगनहर कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक प्रदीप कुमार ने बताया कि मामले में जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।I

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments