पहली बार मे 29 और दूसरी बार में 10 लोगों को जौलीग्रांट लाया गया। अभी कुछ और लोगों को लाए जाने की संभावना है।
चिनूक से रेस्क्यू कर 29 लोगों को लाया गया देहरादून एयरपोर्ट
चिनूक हेलिकॉप्टर द्वारा कुल 29 लोगों को धराली उत्तरकाशी से रेस्क्यू कर देहरादून एयरपोर्ट लाया गया। जहां पर उनका मेडिकल चेकअप किया जा रहा है। वहीं प्रशासन, पुलिस, सेना और एनडीआरएफ की टीम देहरादून एयरपोर्ट पर मौजूद है। इन 29 लोगों के लिए देहरादून एयरपोर्ट पर सेना, एनडीआरएफ और उत्तराखंड सरकार की बसें खड़ी हैं। जिनसे इनको आगे के लिए रवाना किया जाएगा।
पहाड़ काटकर बनाया जा रहा रास्ता
उत्तरकाशी से धराली की तरफ जाने वाले रास्ते पर मनारी से दो किमी आगे सड़क मार्ग नदी में समा गया। तीसरे दिन भी पहाड़ काटकर रास्ता बनाने का काम जारी है।
चिनूक से 30-35 लोगों को रेस्क्यू कर जौलीग्रांट लाया गया
चिनूक से 30-35 लोगों को रेस्क्यू कर जौलीग्रांट लाया गया है। वहीं सीएम पुष्कर सिंह धामी उत्तरकाशी जिला अस्पताल में धराली क्षेत्र के ग्रामीण से मिले।
274 लोगों को गंगोत्री एवं अन्य क्षेत्रों से हर्षिल लाया गया
सचिव आपदा प्रबंधन द्वारा बताया गया है कि 274 लोगों को गंगोत्री एवं अन्य क्षेत्रों से हर्षिल लाया गया है। सभी सुरक्षित हैं। इनमें गुजरात के 131, महाराष्ट के 123, मध्य प्रदेश के 21, यूपी के 12, राजस्थान के छह, दिल्ली के सात, आसाम के पांच, कर्नाटक के पांच, तेलंगाना के तीन और पंजाब के एक व्यक्ति हैं। सभी पूरी तरह से सुरक्षित हैं। इन्हें उत्तरकाशी-देहरादून लाया जा रहा है।
हर्षिल में लैंड हुआ पहला चिनूक
पहला चिनूक हर्षिल में लैंड कर गया है। इसमें एनडीआरएफ के जवान, एनडीआरएफ के उपकरण तथा अन्य आवश्यक सामग्री भेजी गई हैं।
वाडिया संस्थान की टीम करेगी अध्ययन
उत्तरकाशी जिले के खीर गंगा क्षेत्र में आई आपदा को लेकर वाडिया संस्थान भी अध्ययन करेगा। वाडिया हिमालय भूविज्ञान संस्थान के निदेशक विनीत गहलाेत ने बताया कि धराली आपदा को लेकर संस्थान ने भी अध्ययन कराने का फैसला किया है। इसको लेकर संस्थान के वैज्ञानिकों के साथ चर्चा भी हुई है। टीम को मौके पर भेजने की योजना है। संस्थान की टीम को मार्ग के खुलने और स्थितियां कुछ सामान्य होने के बाद भेजा जाएगा। संस्थान तकनीकी माध्यम से आपदा के कारणों को जानने का प्रयास करेगा।
65 लोगों का रेस्क्यू एक दर्जन मकानों को खाली कराया गया
धराली में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। कुल 65 लोगों का रेस्क्यू कर मातली लाया जा चुका है। वहीं भटवाड़ी से आगे भूस्खलन के खतरे को देखते हुए करीब एक दर्जन मकानों को खाली कराया गया है।
हर्षिल के धराली में सुबह से ही बचाव अभियान जारी
उत्तराखंड सरकार ने एएनआई को बताया कि हर्षिल के धराली में सुबह से ही बचाव अभियान जारी है। सुबह 9:30 बजे तक, कुल 44 लोगों को आईटीबीपी ने हेलिकॉप्टर से मातली पहुंचाया है, जहां से उन्हें सुरक्षित उनके गंतव्य तक पहुंचाया जा रहा है।
एयरलिफ्ट कर मातली हेलीपैड लाया गया घायल
आपदा प्रभावित धराली गांव से बचाए गए एक घायल व्यक्ति को एयरलिफ्ट कर मातली हेलीपैड लाया गया, जहां से उसे आगे के इलाज के लिए भेजा जाएगा।







