Sunday, September 21, 2025
Google search engine
Homeअपराध4 आरोपियों को किया अरेस्ट पुलिस ने किया दो चोरियों का खुलासा...

4 आरोपियों को किया अरेस्ट पुलिस ने किया दो चोरियों का खुलासा दिन में रेकी कर रात को कर देते थे कांड

रुद्रपुर: सीओ सिटी निहारिका तोमर ने बताया कि बीती 30 जून को अमित छावड़ा निवासी विजय लक्ष्मी इन्कलेव निकट गंगापुर रोड ने थाने में तहरीर दी थी. उन्होंने बताया था कि 29 जून को वो घर में ताला लगाकर मंदिर गए थे. देर रात को वो जब लौटे तो देखा कि घर के ताले टूटे हुए थे. लॉकर में रखी ज्वैलरी (सोने की चेन और अंगूठी) सहित अन्य सामान गायब था। उधमसिंह नगर जिला मुख्यालय रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र में बीते दिनों हुई दो चोरियों का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने दोनों ही चोरियों के मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास चोरी का माल भी बरामद किया है। सीओ सिटी निहारिका तोमर ने मामले का खुलासा किया है।तहरीर के आधार पर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की धरपकड़ के लिए टीम का गठन किया गया। जांच के दौरान पुलिस टीम ने वारदात स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो टीम को अहम सुराग हाथ लगे।

सीसीटीवी फुटेज में कुछ संदिग्ध दिन में मकान की रेकी करते हुए नजर आए। संदिग्ध लोगों की पहचाना सुभाष दिवाकर, संदीप कुमार व उज्ज्वल सिंह परगई के रूप में की गई। जिसकी बाद थाना पुलिस ने तीनों आरोपियों को मोदी मैदान के पास से गिरफ्तार किया गया।पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि चोरी का माल उन्होंने मोहमद अजीम निवासी वार्ड नंबर 6 कालाढुंगी नैनीताल को बेचा है। जिसके बाद थाना पुलिस ने अजीम को भी गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने बताया कि उसी रात उन्होंने रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के बगवाड़ा मंडी के सामने भी चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। वहां से उन्होंने मंगलसूत्र, नथ व अन्य सामान चोरी किया था। जांच में पता चला कि आरोपी पूर्व में भी लालकुआ, हल्द्वानी और मुखानी थाना क्षेत्र में चोरी की वारदात को अंजाम दे चूके है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments